गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं. वह दिन के करीब 3 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे. सीएम 4 बजे तक यहां रुकेंगे और गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) परिसर में आयोजित लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण से जुड़ी कंपनियों के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे. इस दौरान सीएम योगी एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अपनी जमीन देने वाले 4 जिलों के 500 किसानों को सम्मानित भी करेंगे. इसके बाद योगी एक जनसभा को संबोधित करेंगे और लोगों के जीवन में सड़कों के महत्व और उसकी उपयोगिता के बारे में भी बताएंगे.
सीएम योगी इसके बाद सहजनवा तहसील क्षेत्र के जुड़ियान गांव जाएंगे और अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले प्राथमिक स्कूल का लोकार्पण भी करेंगे. यहां सीएम योगी करीब आधे घंटे रुकेंगे. इसके बाद वह करीब साढ़े चार बजे गीडा परिक्षेत्र में स्थापित एक दैनिक अखबार के डिजिटल संस्करण का भी लोकार्पण करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री करीब 5:45 बजे निवास स्थान गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे.