उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल - गोरखनाथ मंदिर

सीएम योगी आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं. यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान सीएम योगी पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर 140 दिव्यांगजनों को उनके जीवन को आसान बनाने वाले उपकरणों का वितरण भी करेंगे.

etv bharat
सीएम योगी.

By

Published : Sep 16, 2020, 10:31 AM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार यानी आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे. मुख्यमंत्री योगी डीडीयू के दीक्षा भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचार परिवार के 'समर्पण' कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. इसके बाद वे गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे. कल यानी गुरुवार को सीएम योगी भाजपा के सेवा सप्ताह के अंतर्गत गोरखनाथ मंदिर के यात्री निवास में दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण वितरित करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन सभागार में लगभग 4:30 बजे के आस-पास संघ की महानगर इकाई द्वारा समर्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. सीएम योगी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. संघ के भगवा ध्वज को गुरु का स्थान दिया जाता है. संघ में समर्पण कार्यक्रम को गुरु दक्षिणा पर्व के रूप में मनाया जाता है. लगभग 2 घंटे के इस कार्यक्रम में संघ की प्रार्थना, भगवा ध्वज, ध्वज का पूजन एवं ध्वज प्रणाम होगा.

मुख्यमंत्री कार्यक्रम में उपस्थित संघ से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे. गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सीएम योगी रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर 140 दिव्यांगजनों को उनके जीवन को आसान बनाने वाले उपकरणों का वितरण करेंगे. गुरु गोरखनाथ मंदिर के यात्री भवन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निर्धारित संख्या में ही लोग सम्मिलित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details