उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुंभ की ट्रेनों का समय तय नहीं , घंटों इंतजार कर रहे यात्री - train kumbh

कुंभ स्नान के लिए यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा चलाई गई स्पेशल ट्रेनें कुंभ यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई हैं. यह न तो यह समय पर आ रही है और न ही समय पर जा रही हैं. वहीं इनके बारे में न ही साइन बोर्ड पर कोई जानकारी है और न ही इंटरनेट पर, जिससे यात्री घंटों-घंटों प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के इंतजार में समय बिता रहे हैं.

कुंभ की ट्रेनों का कोई तय समय नहीं

By

Published : Feb 2, 2019, 4:21 PM IST

Updated : Feb 4, 2019, 5:31 PM IST

गोरखपुर : कुंभ जाने के उल्लास और मौनी अमावस्या जैसे पावन पर्व पर संगम तट पर स्नान की यात्रियों की उम्मीदों पर ट्रेन की लेटलतीफी से पानी फिर रहा है. हाथ में टिकट होने के बाद भी यह लोग समय से गंतव्य को नहीं निकल पा रहे. इस समय मेले की वजह से प्लेटफॉर्म पर भीड़ भी काफी है. यात्रा के लिए लोग भारी बोझ भी सिर पर लादे प्लेटफॉर्म की संकरी सीढ़ियों से आ जा रहे हैं.

कुंभ की ट्रेनों का कोई तय समय नहीं


यात्री दल में कोई होशियार है तो ट्रेन नंबर को नेट पर सर्च कर आने-जाने के समय को जानना भी चाह रहा है तो स्पेशल ट्रेनों का कोई डाटा यहां उपलब्ध नहीं है. ना ही प्लेटफार्म के साइन बोर्ड पर प्लेटफॉर्म पर भीड़ इतनी अनाउंसमेंट भी इनके काम नहीं आ रहा. लिहाजा सब परेशान है और ट्रेन कागज के साथ पटरियों पर धीरे-धीरे में दौड़ रही है.


गोरखपुर से प्रयागराज जाने के लिए सुबह 11:50 बजे शाम 4:55 बजे और रात 10:00 बजे के करीब स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, लेकिन इनमें से कोई भी ट्रेन ना तो समय से चल रही है और ना ही समय से आ रही है. इस संबंध में स्टेशन डायरेक्टर रंजन कुमार का कहना है कि कुंभ को जाने वाली ट्रेनों का रास्ता एक है और पटरी भी सिंगल है. जिससे ट्रेनें काफी लेट हो रही हैं.

Last Updated : Feb 4, 2019, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details