गोरखपुर: किडनी की बीमारी के इलाज के लिए एक पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार पहुंचा. यहां उन्होंने अपनी समस्या सीएम के सामने रखी. इसका संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए. साथ ही जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उसे बनवाने के भी निर्देश दिए है.
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के माया बाजार निवासी आनूप गुप्ता का पुत्र तीन वर्ष श्रेयांश गुप्ता को किडनी की गंभीर बीमारी है. माता-पिता बच्चे का इलाज कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन इलाज काफी महंगा है. इसके चलते वह परेशान हैं. ऐसे में वह मंगलवार को अपने बच्चे के साथ सीएम योगी की जनता दरबार में पहुंचे और इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई.