उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Muharram 2022: इस इमामबाड़े में रखी है तीन सौ साल पुरानी सोने-चांदी की ताजिया, जानिए क्या है इतिहास - गोरखुपर में सबसे बड़ा इमामबाड़ा

गोरखपुर के इमामबाड़े तीन सौ साल पुरानी सोने-चांदी की ताजिया रखी गई है. इस सोने-चांदी के ताजिया की अनोखी कहानी है. देखिए ईटीवी भारत की यह रिपोर्ट...

etv bharat
सोने चांदी के ताजिये

By

Published : Aug 3, 2022, 3:09 PM IST

गोरखपुर: मुस्लिम समाज के लिए मुहर्रम पर्व का बड़ा महत्व है. एक माह तक चलने वाले इस पर्व में तरह तरह के आयोजन होते हैं. वहीं, इसमें ताजिया का एक बड़ा महत्व होता है. जिले के सुन्नी समुदाय के इमामबाड़े जैसा दूसरा इमामबाड़ा पूरे एशिया में कहीं नहीं है. यह इकलौता ऐसा इमामबाड़ा है, जहां सोने-चांदी की आदमकद ताजिया रखी हुई है. इसका इतिहास करीब 300 साल पुराना है. इसका दर्शन करने के लिये लोगों को मुहर्रम माह में सिर्फ 10 दिनों का ही समय मिलता है. फिर इसे पूरी तरह से सुरक्षित रख दिया जाता है.

इमामबाड़ा स्टेट अदनान फर्रुक अली शाह और मुतवल्लियान कमेटी अध्यक्ष मोहम्म्द इरशाद ने दी जानकारी

नवाब आसिफुद्दौला की बेगम भेजी थी ताजिया
बताया जाता है कि यह ताजिया अवध के नवाब आसिफुद्दौला की बेगम ने यहां भेजी थी. दूरदराज के इलाकों से लोग इस ताजिया को देखने के लिये आते हैं. वह अपनी मुरादे भी पूरी करने की जियारत करते हैं. इस ताजिया की शान में 10 दिनों तक इमामबाड़ा में विशेष आयोजन होता है. गश्ती जुलूस के साथ विशाल जुलूस भी यही से निकलता है, जो कि सांप्रदायिक सौहार्द का बड़ा उदाहरण पेश करता है. इसकी अगुवाई में हिंदू लोग भी शामिल होते हैं.

1717 में बना था इमामबाड़ा
गोरखपुर के इस इमामबाड़ा स्टेट के संस्थापक हजरत सैयद रोशन अली शाह थे. उन्होंने वर्ष 1717 में इसे बनवाया था. इमामबाड़ा स्टेट के मस्जिद और ईदगाह का निर्माण 1780 में हुआ था. इन कार्यों से मियां साहब की ख्याति बढ़ रही थी. जिसकी वजह से इसे मियां बाजार के नाम से धीरे-धीरे जाना जाने लगा. उस समय अवध के नवाब आसिफुद्दौला थे. उन्होंने 10 हजार इमामबाड़ा के विस्तार के लिए हजरत सैय्यद रोशन अली शाह को दिया. उनकी इच्छा के अनुसार रोशन अली शाह ने इमामबाड़े को विस्तार दिया. इसके बाद इमामबाड़े में आसिफुद्दौला की बेगम ने सोने-चांदी की ताजिया रखने के लिए भेजा था. आज यह वही सोने चांदी की तजिया है, जो मौजूदा समय में लोगों के आकर्षण का केंद्र है. इसी के सामने लोग अपनी तिजारत करते हैं. मन्नतें भी पूरी करने की दुआ मांगते हैं.आज के दौर में भी इस इमामबाड़ा स्टेट की शान-शौकत कायम है. लोग आज जिन्हें मियां साहब पुकारते हैं, उनका असली नाम अदनान फर्रुक अली शाह है.

इसे भी पढ़े-हैदरी बेगम ने आजादी से पहले लड़कियों के लिए बनवाया था स्कूल

जुलूस में हिंदू और मुस्लिम होते हैं शामिल
ईटीवी भारत से बात करते हुए इमामबाड़ा स्टेट अदनान फर्रुक अली शाह ने कहा कि इन ताजियों के दीदार के लिए लोग दूर-दराज से आते हैं. मुहर्रम माह में ही यह मात्र 10 दिनों के लिए लोगों के लिए देखी जा सकती है. इसमें हिंदू मुस्लिम सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. जहां से सांप्रदायिक सद्भाव की एक अनूठी मिसाल दिखाई देती है. इन दस दिनों में कई गश्ती जुलूस निकलता है. लेकिन मुहर्रम की नवमी और दसवीं का जुलूस बहुत ही विशाल होता है. यह करीब 9 किलोमीटर तक चलता है. उन्होंने कहा कि आज तक जुलूस के दौरान कभी किसी प्रकार का कोई सामप्रदायिक तनाव उत्पन्न नहीं हुआ है. इसकी अगुवाई हिंदू समाज के लोगों के साथ होती है.

300 साल से एक ही वंश के लोग करते हैं सेवा
आप जानकर हैरान होंगे कि इस इमामबाड़ा स्टेट की ऐसी व्यवस्था और परंपरा बनी हुई है कि आज से 300 साल पहले, जिन घरों के लोग इस ताजिए की साफ-सफाई किया करते थे, उन्हीं के पीढ़ी के लोग आज भी इस काम को करते हैं. यहां तक की इस दौरान ढोल, नगाड़े और ताशो को बजाने मे भी वहीं लोग शामिल हैं जिनके पूर्वज यह काम किया करते थे. मुहर्रम में जब शाही जुलूस निकलता है तो उसे देखने के लिए पूरा शहर निकल पड़ता है. कोरोना काल में यह जुलूस नहीं निकल पाया. लोगों को सोने-चांदी की ताजिया का दीदार नहीं हुआ था. लेकिन, एक बार फिर वह अवसर आया है जब लोग अपनी ऐतिहासिक परंपरा और धरोहर से जुड़ेंगे और अपनी मुरादों के पूरी होने की कामना करेंगे.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details