उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः हाईटेंशन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, दो घायल - injured due to lightning

गोरखपुर जिले के कैंट थाना क्षेत्र में काम करते वक्त हाईटेंशन लाइन से तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए.

etv bharat
करंट लगने से तीन की मौत दो घायल

By

Published : Dec 12, 2019, 6:40 PM IST

गोरखपुरःउत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में काम करते वक्त हाईटेंशन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए. मामला जिले के कैंट थाना क्षेत्र का है, जहां कैंट थाना क्षेत्र के सिंघानिया कस्बे में काम कर रहे मजदूरों द्वारा लोहे की रेलिंग छत के ऊपर चढ़ाई जा रही थी कि तभी रेंलिंग छत पर चढ़ाते समय तार रेलिंग में टच हो गया, जिससे काम कर रहे लोग करंट की चपेट में आ गए.

हाइटेंशन की चपेट में आने से तीन की मौत, दो घायल.

घटना की जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार सुभाष गुप्ता ने बताया कि हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


वहीं जिलाधिकारी विजेंद्र पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के संबंध में शासन को सूचना दे दी गई है. शासन द्वारा मृतकों को 2 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही 'किसान बीमा योजना' के तहत जो योजनाएं हैं, उनसे भी इन लोगों को सहायता राशि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details