उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में चैन स्नेचिंग की वारदातों पर पुलिस का शिकंजा, 3 गिरफ्तार - three chain snatchers arrested

यूपी के गोरखपुर जिले में पुलिस ने चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाते 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूट का सामान बरामद किया है.

3 चैन स्नैचर गिरफ्तार
3 चैन स्नैचर गिरफ्तार

By

Published : Nov 9, 2020, 8:17 PM IST

गोरखपुर:जनपद में लगातार चैन स्नेचिंग की घटनाओं से परेशान पुलिस ने चोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया, जहां पुलिस और क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से पुलिस को लूटी हुई 4 सोने की चैन, तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और 10 हजार रुपये बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर गोरखपुर जनपद के शाहपुर, गोरखनाथ, कैम्पियरगज, चिलुआताल और गुलरिहा थाने में चैन स्नैचिंग के 5 मुकदमे दर्ज थे.

साथ ही इस घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर की भी मदद ली जा रही थी और मुखबिर की सूचना पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को कैम्पियरगज और पीपीगंज थाना क्षेत्र के कुछ लड़कों की जानकारी मिली थी, जो चैन स्नेचिंग की घटनाओं में शामिल थे.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो मोटरसाइकिल पर सवार 3 अभियुक्तों को घेरकर हिरासत में लिया. इस दौरान तलाशी की दौरान लूटी हुई सोने की चैन सहित अन्य सामग्री बरामद करते हुए इन घटनाओं का सफल अनावरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details