उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: फर्जी नियुक्ति पत्र पर नौकरी जॉइन करने पहुंचे तीन युवक गिरफ्तार - फर्जी नियुक्ति पत्र पर जॉइनिंग

यूपी के गोरखपुर जिले में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी जॉइन करने पहुंचे तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. कई दिनों से जिला उद्यान केंद्र के अधिकारी इन लोगों पर नजर बनाए हुए थे.

फर्जी नियुक्ति पत्र पर नौकरी जॉइन करने पहुंचे तीन युवक गिरफ्तार
फर्जी नियुक्ति पत्र पर नौकरी जॉइन करने पहुंचे तीन युवक गिरफ्तार

By

Published : Sep 26, 2020, 6:46 PM IST

गोरखपुर:जिला उद्यान केंद्र में शनिवार को उद्यान केंद्र के कर्मचारियों और पुलिस की सूझ-बूझ से तीन संदिग्धों को पकड़ा गया. ये तीनों फर्जी नियुक्ति पत्र के सहारे ड्यूटी जॉइन करने आए थे. पकड़े गए तीनों संदिग्धों को स्थानीय पुलिस पकड़ कर कैंट थाने ले गई, जहां उनसे पूछताछ की गई.

जिला उद्यान केंद्र में फर्जीवाड़ा.

सरकारी नौकरी के नाम पर लगातार फर्जीवाड़े का खेल देखने और सुनने को मिल रहा है. जिला उद्यान केंद्र में नौकरी जॉइन कराने आए नवीन कुमार ने बताया कि उसको मेल के माध्यम से नौकरी का ऑफर आया था. इसके लिए मैंने कई लोगों की नियुक्ति करवाई थी. आरोपी ने एक युवक से नौकरी दिलवाने के नाम पर 40 हजार और दूसरे से बीस हजार रुपये लिया और मेल करने वाले व्यक्ति के खाते में डाल दिया. फिलहाल मामला कई दिनों से चला आ रहा था और जिला उद्यान केंद्र के अधिकारी और कर्मचारी इनकी धरपकड़ में लगे हुए थे.

शनिवार को जिला उद्यान केंद्र पहुंचे इन तीनों संदिग्धों को केंद्र के कर्मचारियों और पुलिस की सूझ-बूझ से पकड़ लिया गया. पकड़े गए एक और संदिग्ध रवि यादव ने बताया कि उसने जॉइनिंग के नाम पर नवीन कुमार को 40 हजार रुपये दिए हैं. शनिवार को रवि जॉइनिंग करने जिला उद्यान केंद्र गोरखपुर आया था, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल उसके पास से मिले दस्तावेजों से कई और लोग जांच के दायरे में आएंगे. जांच के बाद कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

यह मामला विगत कई दिनों से चल रहा था, जिस पर हम लोग लगे हुए थे और इनकी धरपकड़ के लिए एक टीम बनाई गई थी. इनको फोन के माध्यम से जिला उद्यान केंद्र पर बुलाया गया था, जहां यह पहुंचे और इनको पकड़ कर बैठा लिया गया. उसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस इनको अपने साथ ले गई.
-बलजीत सिंह, अधिकारी, जिला उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण

ABOUT THE AUTHOR

...view details