गोरखपुरः जिले के कोतवाली क्षेत्र के अनिल नगर स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में रविवार को चोरी हुई थी. 24 लाख की चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. पुलिस ने बैंक में काम करने वाले सफाईकर्मी और उसके दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर नगदी और गहने बरामद कर लिए.
- इलाहाबाद बैंक में चोरी होने की सूचना से हड़कंप मच गया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
- पुलिस को आशंका था कि घटना में बैंक से जुड़े किसी ना किसी व्यक्ति का हाथ है.
- इस घटना का खुलासा के लिए कोतवाली पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच को लगाया गया था.
- सूचना मिली की चोरी की घटना में सफाई कर्मचारी रामविशाल का हाथ है.
- वह काले रंग की बाइक पर अपने दो रिश्तेदारों के साथ धर्मशाला की तरफ जा रहा है.
- पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार रामजी और उसके दोनों साथियों को दबोच लिया.
- काले रंग के बैग में बैंक से चोरी 3,61,500 और डिब्बों में स्वर्ण मुहर लगे गहने मिल गए.
- बैंक में लगे सीसी कैमरे की डीवीआर और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हो गई