उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः बैंक में चोरी की घटना का खुलासा, सफाईकर्मी और उसके दो रिश्तेदारों गिरफ्तार - गोरखपुर खबर

गोरखपुर के इलाहाबाद बैंक की शाखा में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटों में खुलासा कर दिया है.  पुलिस ने बैंक के सफाई कर्मचारी और दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर नगदी और गहने बरामद कर लिए हैं.

चोरी की घटना का खुलासा
चोरी की घटना का खुलासा

By

Published : Jan 1, 2020, 2:36 PM IST

गोरखपुरः जिले के कोतवाली क्षेत्र के अनिल नगर स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में रविवार को चोरी हुई थी. 24 लाख की चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. पुलिस ने बैंक में काम करने वाले सफाईकर्मी और उसके दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर नगदी और गहने बरामद कर लिए.

चोरी की घटना का खुलासा.
  • इलाहाबाद बैंक में चोरी होने की सूचना से हड़कंप मच गया.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
  • पुलिस को आशंका था कि घटना में बैंक से जुड़े किसी ना किसी व्यक्ति का हाथ है.
  • इस घटना का खुलासा के लिए कोतवाली पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच को लगाया गया था.
  • सूचना मिली की चोरी की घटना में सफाई कर्मचारी रामविशाल का हाथ है.
  • वह काले रंग की बाइक पर अपने दो रिश्तेदारों के साथ धर्मशाला की तरफ जा रहा है.
  • पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार रामजी और उसके दोनों साथियों को दबोच लिया.
  • काले रंग के बैग में बैंक से चोरी 3,61,500 और डिब्बों में स्वर्ण मुहर लगे गहने मिल गए.
  • बैंक में लगे सीसी कैमरे की डीवीआर और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हो गई

पढ़ें- नए साल के सेलिब्रेशन में नहीं चलेगा हुड़दंग, पुलिस अलर्ट

इलाहाबाद बैंक शाखा में चोरी की घटना के खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच को लगाया गया था. सूचना मिली की चोरी की घटना में वहां काम करने वाले सफाई कर्मचारी रामविशाल का हाथ है. पुलिस टीम ने नेत्रंग क्रॉसिंग के पास घेराबंदी कर बाइक सवार रामजी साल और उसके दोनों साथियों को दबोच लिया. उनके पास से चोरी 3,61,500 और डिब्बों में स्वर्ण मुहर लगे गहने मिल गए.
डॉ.कौस्तुभ, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details