उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार - Fraud with youth in name of sending abroad

गोरखपुर में विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगार युवाओं के साथ ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर फरार लोगों की तलाश कर रही है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Feb 10, 2023, 11:01 PM IST

गोरखपुर:विदेश भेजने के नाम पर युवाओं, बेरोजगारों को ठगने का सिलसिला अभी भी जारी है. गोरखपुर में ऐसी कई वारदातें पहले भी सामने आई हैं. कुछ ऐसी एजेंसियों पर पहले भी कार्रवाई भी हुई है. लेकिन, वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे. ऐसी ही एक एजेंसी के खिलाफ शुक्रवार को फिर कबूतरबाजी को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ और उसके तीन लोग गिरफ्तार किए गए. जो युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर उन्हें ठगने का काम किए थे.

गिरफ्तार आरोपी

जिले के खोराबार थाना क्षेत्र स्थित रामनगर कडजहा में स्काई ट्रैवल्स एजेंसी संचालक पर पुलिस ने जालसाजी का एक और मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि विदेश जाने वाले तीन बेरोजगारों से एजेंसी ने एक लाख 90 हजार रूपये की ठगी की है. संचालक और कर्मचारियों ने हवाई जहाज के टिकट पहले इनका बुक कराया और बाद में कैंसिल करा दिया. साथ ही पासपोर्ट भी रख लिया और वीजा तक नहीं दिया. बेरोजगार युवा जब एयरपोर्ट पहुंचे, तो उन्हें टिकट कैंसिल होने की जानकारी हुई.जिसके बाद युवाओं ने पुलिस को तहरीर दी.

आरोपियों के पास से बरामद सामान

तहरीर के आधार पर पुलिस ने स्काई ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक चंदन कुमार, मैनेजर तहजीब अंसारी व कर्मचारी काव्या पासवान के खिलाफ जालसाजी व रुपए हड़पने के आरोप में दो अलग-अलग केस दर्ज किया है. पुलिस ने शुक्रवार को बिहार सिवान के गोसोपाली निवासी मुन्ना प्रसाद की तहरीर पर यह केस दर्ज किया है. वहीं, पुलिस ने इस घटना के बाद विदेश भेजने वालों की सूची आज सार्वजनिक की है. जिससे लोग ठगी के शिकार न हो.

गिरफ्तार आरोपी
हालांकि, इस मामले से जुड़े मालिक और मैनेजर तो गिरफ्तार नहीं किए जा सके. लेकिन, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अन्य आरोपी देवरिया जिले के गौरीबाजार देवकुवा निवासी, खुर्शीद अंसारी, जमील खान और सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ निवासी दिनेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश के जेल भेज दिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि जनता दर्शन में आए हुए फरियादियों द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच की है.

तब पता चला कि पिपराइच में स्टार ट्रैवल एजेंसी के नाम से विदेश भेजने के नाम पर सरगना खुर्शीद ने पिपराइच में 63 पासपोर्ट रखे थे. जिन्हे बरामद किए गया. ऐसे लोग 100 से अधिक लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर चुके हैं. गोरखपुर में सिर्फ 12 एजेंसी ही विदेश भेजने का काम करती हैं. इसके अलावा अन्य कोई भी एजेंसी विदेश भेजने का काम नहीं करती हैं. लेकिन, मोहल्ले में विदेश भेजने के नाम पर ऑफिस खोल कर आम जनमानस से ठगी का काम करते हैं.

एसएसपी ने बताया कि खुर्शीद पिपराइच में अपना ऑफिस बनाए हुए हैं. वहीं, से विदेश भेजने के नाम पर रामनगर कडज़हां में स्काई ट्रेवल्स एजेंसी भी खोला था. यहां मुन्ना नाम के युवक से दो बार में 40-40 हजार कर कुल 80 हजार लिया. उसका पासपोर्ट भी अपने पास रख लिया गया. लेकिन, उसे वीजा व टिकट नहीं दिया गया और ऑफिस बन्द कर संचालक फरार हो गया.

जब मुन्ना, मैनेजर तहजीब अंसारी के आधार पर दिए पते पर बनारस गया, तो वहां उसे एक महबूब अंसारी नाम का आदमी मिला. जिसने बताया कि तहजीब उसका भाई नहीं है. जब मुन्ना ने उसे संचालक चंदन कुमार का आधार व फोटो दिखाया तब मंसूब अंसारी ने बताया कि वह उसका रिश्तेदार है. लेकिन, उसका नाम चंदन नहीं खुर्शीद है. जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर तहजीब अंसारी व खुर्शीद के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने गुरुवार को चंदन कुमार, तहजीब अंसारी व काव्या के खिलाफ दो केस दर्ज किया था.

पुलिस को तहरीर देकर महराजगंज के परतावल धरमौली निवासी सूरज कुशवाहा से ट्रेवल्स एजेंसी के लोगों द्वारा 20 हजार कैश व 20 हजार कर्मचारी काव्या के गूगल पे के जरिए लिया गया. कुल 40 हजार पेमेंट करने के बाद उसे टिकट दिया गया. लेकिन विदेश जाने के दिन वहां के मालिक चंदन कुमार व मैनेजर तहजीब अंसारी और कर्मचारी काव्या ने मोबाइल बंद कर लिया. जब वह विदेश जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा तो टिकट कैंसिल होने की जानकारी हुई.

पुलिस ने दोनों की तहरीर के आधार पर गुरुवार की सुबह संचालक चंदन कुमार, मैनेजर तहजीब अंसारी व कर्मचारी काव्या पासवान के खिलाफ दो अलग अलग मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सिटी ने बताया कि काव्या पासवान स्टार ट्रैवल एजेंसी में बतौर रिसेप्शनिस्ट के पद पर तैनात थी. उसको किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं थी कि खुर्शीद वगैरह द्वारा फर्जी तरीके से लोगों को विदेश भेजने का कार्य किया जाता है.

यह भी पढे़ं: Gorakhpur में राष्ट्रीय ध्वज से ई-रिक्शा साफ कर रहा था चालक, पब्लिक की शिकायत पर FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details