गोरखपुर में तीन पशु तस्कर गिरफ्तार, 13 गोवंश बरामद - गोरखपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव.
गोरखपुर: पुलिस ने गुरूवार की रात वाहन चेंकिग के दौरान दो वाहनों पर लदे 13 गोवंशीय जानवरों को बरामद किया. साथ ही पुलिस ने चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये तस्करों के पास से देशी तमंचा, कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है.
- मुखबिर की सूचना पर गुरूवार की रात 02:30 बजे पुलिस ने असवनपार पुल के पास दो वाहनों को रूकने का इशारा किया.
- तस्करों ने गाड़ी पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास किया.
- पुलिस ने घेराबंदी कर घेवरपार गांव के समीप दोनों वाहनों सहित चार तस्करों को दबोच लिया.
- पुलिस ने वाहनों से 13 पशुओं को बरामद किया.
- पूछताछ में आरोपियों ने पशुओं को बिहार में बेचने की बात कबूली.
- पुलिस ने वाहन स्वामी और तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
- गगहा थाना प्रभारी जगत नारायण सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.