गोरखपुर: जिले के छपिया हाईवे पर बीती 31 दिसंबर को पति-पत्नी के साथ लूट की घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम और पुलिस ने संयुक्त रूप से क्षेत्र की घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. हालांकि अभी भी उनका एक साथी फरार है.
विगत 31 दिसम्बर की शाम छपिया के पास पति-पत्नी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे. सोमवार शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छपरा हाईवे के पास घेराबंदी की और मोटरसाइकिल पर सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीन आरोपियों में दो आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. गोरखपुर के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ कई मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं.