गोरखपुरः प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा है कि देश को बांटने वाले अब समाज को बांट रहे हैं. मोहसिन रजा रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने गोरखपुर पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में चौमुखी विकास हो रहा है.
हम नहीं करते तुष्टीकरण
मोहसिन रजा ने कहा कि हम तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करते. उनकी पूरी राजनीति तुष्टीकरण पर भी आधारित है. वह देश बांटने वाले लोग हैं. असदउद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके खानदान के ही लोगों ने देश को बांटा है. आज वह समाज को बांटने के लिए फिर से एक हो रहे हैं. हम समाज को आगे लाने वाले लोग हैं. भाजपा इसमें विश्वास करती है कि सबका साथ, सबका विकास हो. इसके साथ ही सबका विश्वास जीत कर काम करते हैं.