उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश को बांटने वाले अब समाज को बांट रहे हैंः अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री - अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा

प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को बांटने वाले अब समाज को बांट रहे हैं.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा

By

Published : Feb 21, 2021, 10:02 PM IST

गोरखपुरः प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा है कि देश को बांटने वाले अब समाज को बांट रहे हैं. मोहसिन रजा रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने गोरखपुर पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में चौमुखी विकास हो रहा है.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा

हम नहीं करते तुष्टीकरण
मोहसिन रजा ने कहा कि हम तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करते. उनकी पूरी राजनीति तुष्टीकरण पर भी आधारित है. वह देश बांटने वाले लोग हैं. असदउद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके खानदान के ही लोगों ने देश को बांटा है. आज वह समाज को बांटने के लिए फिर से एक हो रहे हैं. हम समाज को आगे लाने वाले लोग हैं. भाजपा इसमें विश्वास करती है कि सबका साथ, सबका विकास हो. इसके साथ ही सबका विश्वास जीत कर काम करते हैं.

हम नहीं करते भेदभाव
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि हम भेदभाव की राजनीति नहीं करते. गांव, गरीब और किसान के लिए यूपी और देश की सरकार ने जितना काम किया है, वह किसी ने नहीं किया है. 60 साल में न तो कांग्रेस की सरकार ने किया है, ना ही चार-चार बार सत्ता में आ चुकी सपा और बसपा ने किया है. चार साल में जो काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है ऐतिहासिक है. यह सभी लोग जानते हैं.

विपक्ष के पास नहीं है मुद्दा
प्रश्न चाहे कोई भी उठा ले विपक्ष के पास कोई और ऐसा मुद्दा नहीं है, क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार, अराजकता, गुंडाराज, माफिया राज कायम रहा है. हर तरफ यही सुनाई देता रहा है, किसी की जमीन किसी ने कब्जा कर लिया तो किसी की हत्या हो गई. आज प्रदेश भयमुक्त हो गया है. बिचौलिए और माफियाओं का खेल भी खत्म हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details