गोरखपुरःस्थानीय थाना क्षेत्र में चोरों ने अब सरकारी बंद कार्यालय को निशाना बनाया है. सरकारी कार्यालयों पर रात को किसी के न रहने के कारण चोरों को यहां चोरी करना आसान लग रहा है.
ब्लॉक मुख्यालय में चोरी की सूचना से मचा हड़कंप
सोमवार को ब्लाक मुख्यालय सरदार नगर कार्यालय में चोरी सूचना पर हड़कंप मच गया. चोरी की सूचना डायल 112 नंबर पर दी गई. सूचना के कुछ ही देर बाद हल्का दारोगा प्रह्लाद गौड़ ,112 नम्बर की पुलिस और एडीओ पंचायत सहित अनेक जिम्मदार ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचे. पुलिस मौके पर चोरी की घटना का जायजा लेने के बाद लौट गए.
सरकारी विद्यालयों में भी चोर मचा रहे तांडव
स्थानीय तहसील के झंगहा और चौरी चौरा दोनो थाना क्षेत्रों में स्थित कई विद्यालयों में कई बार चोरी की सूचनाएं आती रही है, लेकिन बीते सप्ताह के अंदर दोनों थाना क्षेत्रों में अलग अलग प्राथमिक विद्यालयों को चोरों ने निशाना बनाकर कीमती सामान सहित मिड-डे-मिड का अनाज तक चोरी कर ले गए है.
जानकारी के मुताबिक सरदार नगर ब्लॉक के पंसरहि में स्थित प्राथमिक विद्यालय में रविवार की रात को चोरों ने ताला तोड़कर खेल सामग्री ,दो गैस सिलिंडर को चुरा ले गए. वहीं दूसरी तरफ ब्रह्मपुर ब्लॉक के जंगल रसूलपुर नंबर 2 में भी कुछ दिन पूर्व प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने 4 बोरा गेंहू और दो बोरा चावल के अतिरिक्त अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए.
रात में चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर दो इनवर्टर के उपयोग वाली बैट्री, दो कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, यूपीएस सहित एडीओ पंचायत की रिवॉल्विंग चेयर उठा ले गए. पुलिस को सूचना दे दी गई है.
परमात्मा पांडेय, एडीओ पंचायत सरदार नगर