उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर:चोरी की दो बाइक समेत शातिर चोर गिरफ्तार - गोरखपुर क्राइम

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को पकड़ा. उसके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई.

दो बाइक के साथ चोर गिरफ्तार.

By

Published : Jul 29, 2019, 4:42 AM IST

गोरखपुर: पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोर के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की है. वह गाड़ियों के असली नम्बर प्लेट की जगह फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था. नगर पंचायत पीपीगंज और आस-पास के इलाके में कई दिनों से मोटरसाइकिलों की चोरी हो रही थी.

कैसे पकड़ाया शातिर:

  • नगर पंचायत पीपीगंज में कई दिनों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थीं.
  • इसी को देखते हुए गोरखपुर-सौनौली मार्ग के बागहिभारी बस स्टैंड के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी.
  • इसी बीच एक मोटरसाइकिल सवार के कागजातों की जांच के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल होने का संदेह हुआ.
  • पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करने पर एक और मोटरसाइकिल बरामद हुई.
  • पकड़ी गई गाड़ियों के असली नम्बर प्लेट की जगह फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाया जा रहा था.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए युवक की पहचान पीपीगंज थानाक्षेत्र के जंगल बिहुली ग्रामसभा के सम्राट के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details