गोरखपुर: कोरोना रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों जैसे तहसील परिसर व विभिन्न थाना परिसरों में कोविड सहायता केंद्र बना दिया गया है. यहां पर प्रशिक्षित लोगों को तैनात किया गया है, जिससे बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
हर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सभी सार्वजनिक कार्य वाले दफ्तरों को संक्रमण से बचाने के लिए यूपी सरकार के आदेश पर कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है. कोविड हेल्प डेस्क में प्रशिक्षित लोगों को तैनात किया गया है. चौरी चौरा तहसील परिसर, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, झंगहा थाना परिसर में भी कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है. सभी जगहों पर रस्सी से बैरीकेटिंग की गयी है, ताकि थाना परिसर व तहसील परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा सके.