गोरखपुर: जिले में स्थित चौरी-चौरा स्मारक में कोरोना की दूसरी लहर आने से सन्नाटा पसरा हुआ है. पिछले 4 फरवरी को जहां दिन से लेकर देर रात तक स्थानीय और आसपास के जिलों से आने वालों सैकड़ों लोगों का तांता लगा करता था, वहां इस समय कोई नहीं पहुंच रहा है. पिछले 24 घण्टों में सरकारी आंकड़े के अनुसार जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीज शहरी क्षेत्र में 544, ग्रामीण क्षेत्र में 316 और अन्य 21 मिले हैं. बता दें कि गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में एक 95 वर्ष के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो चुकी है. चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र के सरदार नगर और ब्रह्मपुर ब्लॉक क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह में लगभग 30 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
कोरोना की दूसरी लहर का कहर, चौरी-चौरा शहीद स्मारक में पसरा सन्नाटा - कोरोना की दूसरी लहर
यूपी के गोरखपुर में चौरी-चौरा स्मारक में इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है. दरअसल यह सन्नाटा कोरोना की वजह से है. बता दें कि योगी सरकार 4 फरवरी से चौरी चौरा महोत्सव मना रही है. महोत्सव की शुरुआत में यहां लोगों की भीड़ नजर आती थी लेकिन, इस समय कोई दिखाई नहीं दे रहा है.
4 फरवरी से साल भर के लिए मनाया जा रहा है चौरी-चौरा महोत्सव
भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के दौरान 4 फरवरी 1922 को हुए जन आंदोलन की याद में यूपी सरकार चौरी-चौरा के शहीद स्मारक में चौरी-चौरा महोत्सव 4 फरवरी से मना रही है. चौरी-चौरा क्रान्ति के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया जा रहा है. 4 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं चौरी-चौरा शहीद स्मारक में महोत्सव के आगाज के समय आए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल भी इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी थीं.
कोरोना की दूसरी लहर के बाद शहीद स्मारक वीरान सा लग रहा है. दूर-दूर तक यहां कोई नहीं दिखाई दे रहा है. यहां केवल सुरक्षाकर्मी ही दिख रहे हैं.