गोरखपुर:जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में इलाहाबाद बैंक के बेनीगंज शाखा में चोरी से हड़कंप मचा गया. बैंक के ताले को आसानी से चाभी से खोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरों ने पांच लाख रुपये कैश साफ कर दिया है.
इलाहाबाद बैंक में चोरी
- बेनीगंज शाखा के इलाहाबाद बैंक में चोरी होने का मामला सामने आया है.
- चोरों ने बहुत ही आसानी से ताले को चाभी से खोलकर पांच लाख रुपये के कैश साफ कर दिया है.
- इस मामले में बैंक अधिकारी सहित पुलिस चोरी के आंकलन में जुट गई है.
- चोरी के इस मामले में शुरुआती जांच में पांच लाख नकदी चोरी होने की बात सामने आई है.
- पुलिस की जांच में बैंक कर्मचारियों की ही भूमिका संदिग्ध मिली है.
- चोरी की सूचना पर मौके पर क्राइम ब्रांच और एफएसएल टीम भी पहुंच गई है.