गोरखपुर: माह-ए-रमजान का नूरानी महीना धीरे-धीरे अपने आखिरी मंजिल के करीब पहूंचने वाला है. भीषण गर्मी के बावजूद क्षेत्र के अकीदतमंदों का हौसला बुलंद है. रोजेदार सोमवार को 28 वां रोजा मुकम्मल करेंगे. मंगलवार को अगर 29 रमजान का चांद आसमान पर चमकता दिखाई दिया तो बुधवार को ईद मनाई जायेगी. चांद न दिखाई देने की सूरत में गुरुवार को हर हाल में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जायेगी. त्योहार को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बाजारों में बनारसी सेवईयों की जबरदस्त मांग है.
बाजारों में बनारसी सेवईयों की जबरदस्त मांग
ईद के दिन सेवईयों के खाने और खिलाने का रस्म बड़े पैमाने पर अदा की जाती है. गरीब से लेकर अमीर तक सबके घरों में नाना प्रकार की सेवईयां बनाई जाती हैं. सेवईयां खाने खिलाने से आपसी भाईचारे और सौहार्द्र की बुनियाद मजबूत होती है. सेवईयों की खरीदारी इन दिनों जोरों पर चल रही है. सेवईयों का बाजार हर तरफ सजा है. बाजारों में बनारसी सेवईयों की धूम मची है. वैसे तो बजारों में एक से बढ़कर एक सेवईयां उपलब्ध है. कम कीमत से लेकर मंहगे दामों की सेवई खरीदी जा सकती है, लेकिन बनारसी सेवईयों की एक अलग पहचान है.