उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चौरी चौरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के छठवें संस्करण आयोजन कल, तैयारियां पूरी - गोरखपुर खबर

गोरखपुर में चौरी चौरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के छठवें संस्करण की तैयारियां पूरी हो चुकी है. उद्घाटन समारोह मंगलवार दोपहर 1 बजे दिन में शुरू होगा. इसका उद्घाटन चौरी-चौरा जनांदोलन के नायकों के आश्रितों के द्वारा किया जाएगा.

चौरी चौरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के छठवें संस्करण आयोजन कल
चौरी चौरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के छठवें संस्करण आयोजन कल

By

Published : Feb 1, 2021, 10:26 AM IST

गोरखपुर: चौरी चौरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के छठवें संस्करण की तैयारियां पूरी हो चुकी है. जिसका उद्घाटन चौरी-चौरा जनांदोलन के नायकों के 6 से अधिक आश्रितों के द्वारा किया जाएगा. यह आयोजन चौरी-चौरा जनांदोलन के नायक शहीद अब्दुल्ला के गांव राजधानी केरामचंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज में सम्पन्न होगा.

चौरी चौरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के छठवें संस्करण आयोजन कल

चौरी चौरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल यूपी का पहला फिल्म फेस्टिवल
ईटीवी भारत पर बोलते हुए चौरी चौरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के फाउंडर शाह आलम ने बताया कि देश के अमर शहीदों की याद में मैंने बिना किसी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के मदद के बिना अपने निजी मित्रो के सहयोग से बनाया है. जो यूपी का पहला फिल्म फेस्टिवल है. इस फेस्टिवल की शुरुआत लगभग 15 वर्ष पहले हुई थी. यह देश का पहला आयोजन है, जो प्रत्येक वर्ष शहादत दिवस पर होता रहा है. इसके लिए मैं दो दशक से कार्य कर रहा हूं. शाह आलम ने आगे बताया कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम के गुमनाम क्रांतिकारीयों को उनके दस्तावेजों ,उनके पोस्टरों व फिल्मों के माध्यम से ढूंढने का एक प्रयास कर रहा हूं.

चौरी चौरा इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के फाउंडर के बारे में जानकारी
शाह आलम ने बताया कि वह बस्ती के निवासी है. उनके पूर्वजों में से एक पिरई खान रहे हैं. जिनका नाम जंगे आजादी की महुआ डाबर की घटना से जुड़ा हुआ है. बस्ती गजेटियर में पिरई खान द्वारा 6 अंग्रेजों को मारने का जिक्र है. इसके बाद महूआडाबर को जमीदोह कर दिया गया था.

चौरी चौरा जन आंदोलन के नायकों के आश्रितों को न्योता
चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के ब्रह्मपुर ब्लाक के राजधानी गाव के रामचंद्र इंटरमीडिएट कालेज में चौरी चौरा फ़िल्म फेस्टिवल के छठवें संस्करण के आयोजन मंगलवार को शुरू होगा.जिसके शाह आलम और उनके मित्र जिज्ञासु ,राम उग्रह यादव के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर अधिक से अधिक लोगो को राजधानी गाव में पहुचने की अपील की गई है.

चौरी चौरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन शहीद विक्रम अहीर और नेऊर पहलवान की वंशज सोमारी देवी, शहीद रूदली केवट के वंशज राम वचन, शहीद नजर अली के वंशज आखिरूज्जमा, कोमल पहलवान के वंशज फौजदार सहित शहीद अब्दुल्लाह के वंशज संयुक्त रूप से करेंगे. उद्घाटन समारोह मंगलवार दोपहर 1 बजे दिन में शुरू होगा. जिसमें विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आजादी आंदोलन को याद किया जाएगा. फिल्मों के प्रदर्शन के लिए ओपन थियेटर बनाया जा गया है. जिसमें चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा.

इस बार छठवे संस्करण की आयोजन समिति में अविनाश गुप्ता, राम उग्रह यादव, योगेन्द्र जिज्ञासु, धीरेन्द्र प्रताप, डॉ.गरिमा, डॉ. सुशील कुमार पांडेय, सुरेन्द्र कुमार, डॉ. धनंजय यादव, रूद्र प्रताप, पारसनाथ मौर्या, डॉ. शंभू निषाद, विजेन्द्र अग्रहरि, अमरजीत गिरी, सुनील तिवारी, हरगोविंद प्रवाह, अंकित कुमार, डॉ. राकेश लोगों की मुख्य सहयोग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details