उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां तरकुलहा देवी मंदिर के पुजारी को लाठी-डंडे से पीटकर किया घायल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित पूर्वांचल के प्रसिद्ध मंदिर मां तरकुलहा देवी के मुख्य पुजारी को चढ़ावे के पैसे के विवाद में दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया. पुलिस ने मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

चौरी-चौरा
चौरी-चौरा

By

Published : Dec 6, 2020, 11:58 AM IST

गोरखपुरःजिले के चौरी चौरा में स्थित पूर्वांचल के प्रसिद्ध मंदिर मां तरकुलहा के मुख्य पुजारी को दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया. घटना के पीछे चढ़ावे के पैसों का विवाद बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पुजारी को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराकर 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

सीओ, चौरी-चौरा
चढ़ाए पैसे को लेने लगे दबंगजानकारी के मुताबिक चौरी-चौरा के नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के रहने वाले दिनेश त्रिपाठी पूर्वांचल के प्रसिद्ध मंदिर मां तरकुलहा के मुख्य पुजारी हैं. शनिवार सुबह को प्रतिदिन की भांति मंदिर के पुजारी मंदिर में पूजा का जरूरी कार्य कर रहे थे. इस दौरान मंदिर परिसर में कुछ दबंग लोग आ धमके. बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं के मंदिर में चढ़ाए गए पैसों को दबंग जबरन लेने लगे. इसका विरोध मंदिर के पुजारी ने किया तो जबरन पैसा लेने वाले दबंगों और पुजारी के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान क्षेत्र के गहिरा गांव के दबंगों ने मिलकर मंदिर के पुजारी की लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी. इससे पुजारी घायल हो गए. मंदिर परिसर में मारपीट की घटना की सूचना किसी ने डायल 112 पर दी तो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल पुजारी को अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ घंटों बाद मंदिर के पुजारी की तहरीर पर चौरी-चौरा पुलिस ने गहिरा गांव के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लागातार दबिश दे रही है. मंदिर से संबंधित है दूसरा पक्ष भीसीओ चौरी-चौरा दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि तरकुलहा मंदिर में पैसे को चढ़ावे लेकर दबंगों ने पुजारी को पीटकर घायल कर दिया. इस संबंध में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. दूसरा पक्ष भी मंदिर से संबंधित है. चढ़ावे के पैसों को लेकर विवाद है. मामले की जांच हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details