उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: पेशी में आए मुल्जिम की वकीलों ने की पिटाई - the lawyers beaten the accused in the court

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक मुजरिम को पेशी के दौरान वकील रमेश यादव ने अपने साथी वकीलों के साथ मिलकर जमकर पीटाई कर दी. इस घटना को देखकर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. किसी तरह से मुलजिम को वकीलों के पास से हटाया गया.

पेशी में आए मुलजिम की वकीलों ने की पिटाई.

By

Published : Oct 18, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 12:28 AM IST

गोरखपुर: रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के रोहित विश्वकर्मा का पुलिस ने धारा 151 के अंर्तगत चालन किया था. पेशी के दौरान आए रोहित को वकील रमेश यादव ने अपने साथी वकीलों के साथ जमकर पीटाई कर दी. वहीं इस घटना को देखकर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. किसी तरह से मुल्जिम को वकीलों के पास से हटाया गया, लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से यह पूरी घटना को लेकर मारपीट हुई है.

पेशी में आए मुल्जिम की वकीलों ने की पिटाई.

क्या है पूरा मामला

  • ममला जिले के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र का है
  • यहां रोहित विश्वकर्मा का पुलिस ने धारा 151 के अंर्तगत चालन किया.
  • पेशी के दौरान आए रोहित को वकील रमेश यादव ने अपने साथी वकीलों के साथ जमकर पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें:- शक के घेरे में मौलाना अनवारुल हक, कमलेश का सिर काटकर लाने पर 51 लाख इनाम की कही थी बात

Last Updated : Oct 19, 2019, 12:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details