गोरखपुर:जिले में जिस स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी नजर आती हैं. जिला अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए कुल 300 डॉक्टरों की जरूरत है, लेकिन मौजूदा समय में जिले में मात्र 170 डॉक्टर सेवा दे रहे हैं.
डॉक्टरों की कमी के कारण हो रही मुश्किल
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में सीधे तौर पर इस बात को स्वीकार किया है. डॉक्टरों की कमी सिर्फ गोरखपुर ही नहीं प्रदेश के अन्य जनपदों में भी बनी हुई है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में करीब 293 डॉक्टर की पोस्ट निर्धारित है, लेकिन वर्तमान में करीब 170 डॉक्टर ड्यूटी दे रहे हैं. यही नहीं उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी दिक्कत स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की है, जो उनके पास नहीं है और वह बड़ी मुश्किल से ऐसी परिस्थितियों से निपटते हैं.