गोरखपुर : पत्नी के सिर पर बाल न होने का भेद खुलने के बाद पति ने शादी के 15 वें दिन उसे छोड़ दिया. यह घटना गोरखपुर के पीपीगंज क्षेत्र की है. पता चला कि शादी के वक्त दुल्हन के सिर पर विग था. शादी होने तक दूल्हे या उसके घरवालों को जानकारी नहीं हुई.
दुल्हन ससुराल पहुंची तब भी यह राज कायम रहा. लेकिन एक दिन विग निकल गया. पत्नी के सिर से नीचे गिरा विग देखकर पति हैरान रह गया. मामले की जानकारी पूरे परिवार को हो गई. इसके बाद सबने मिलकर तय किया और दुल्हन को वापस उसके मायके भेज दिया.
इस घटना के बाद लड़की के घरवाले बुरी तरह परेशान हैं. उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. उधर, लड़के वालों का कहना है कि शादी हो गई. दुल्हन ससुराल आ गई लेकिन किसी को कभी नहीं लगा कि लड़की के सिर पर दिख रहे बाल नकली हैं.
यह भी पढ़ें :फरियाद नजरअंदाज करना थानेदार को पड़ा महंगा, थाने से हुआ तबादला
सब ठीक ही चल रहा था कि एक दिन लड़की के सिर से विग गिर गई. तब ससुरालवालों को पहली बार पता चला कि उसके सिर पर बाल नहीं हैं. उसने विग से इसे छिपा रखा था.
आरोप है कि इसके बाद ससुराल वालों ने दुल्हन को मायके भेज दिया. उनका कहना था कि लड़की के घरवालों ने इस बात को छिपा कर शादी की थी. उधर, लड़की की मां ने पीपीगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पीपीगंज पुलिस ने बुधवार को दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया था. दोनों पक्षों से बातचीत कर पुलिस ने मामले में हल निकालने की कोशिश की लेकिन लड़का पक्ष तैयार नहीं हुआ. इसके बाद एक सप्ताह में दोनों पक्षों के बीच पंचायत की बात तय की गई है.
पीपीगंज थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि लड़की के सिर पर बाल न होने की वजह से उसके पति ने घर से निकाल दिया है. दोनों पक्षों में बातचीत से हल नहीं होगा तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.