गोरखपुर: गोरखपुर जिले के चौरी चौरा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. झंगहा पुलिस ने नई बाजार चौकी सहित पीएसी बस में आगजनी के साथ-साथ पुलिस पर हमला के मुख्य आरोपी विशाल तिवारी को शांति भंग में चालान किया है. जिसको देर शाम एसडीएम कोर्ट में पेश कर छोड़ दिया गया. वहीं, 58 नामजद व 500 अज्ञात लोगों में विशाल का नाम सूची में पहले नंबर पर है.
जाने पूरा मामला
झंगहा थाना के नई बाजार पुलिस चौकी का है मामला है. यहां ग्रामीणों ने छ माह पूर्व जिला पंचायत के वार्ड संख्या 60 व 61 में जिला पंचायत प्रमाणपत्र देने में धांधली का आरोप लगाया था और फिर चौकी पर तोड़फोड़ शुरू कर दी थी. ग्रामीण भीड़ के साथ पुलिस चौकी पर एकत्रित हुए थे. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर आग लगा दी थी.
इसी के साथ वहां पर पीएसी के खड़े बस को आग के हवाले कर दिया गया था. जिसके बाद से मौके पर दर्जनों थानों की पुलिस फोर्स के साथ जिले के तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी ने मोर्चा संभाला था. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. लेकिन मुख्य आरोपी फरार चल रहे थे.