गोरखपुर : कोरोना संकट के दौरान जब पूरे देश में लॉकडाउन जारी है, इसी बीच गोरखपुर के खाते में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज होने जा रही है. दरअसल, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के रूप में अपनी बड़ी पहचान रखने वाला पूर्वांचल बैंक तीन बैंकों के मर्ज होने के बाद अब 'बड़ौदा यूपी बैंक' के नाम से जाना जाएगा. इसका मुख्यालय गोरखपुर में होगा. एक अप्रैल 2020 से प्रदेश के 31 शहरों में काम करने जा रहा है. यह बैंक 1982 शाखाओं के माध्यम से अपने ग्राहकों को सुविधा प्रदान करेगा.
गोरखपुर: पूर्वांचल बैंक अब 'बड़ौदा यूपी बैंक' के नाम से जाना जाएगा, एक अप्रैल से शुरू होगा काम
गोरखपुर में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के रूप में अपनी पहचान रखने वाला पूर्वांचल बैंक तीन बैंकों के मर्ज होने के बाद अब 'बड़ौदा यूपी बैंक' के नाम से जाना जाएगा. एक अप्रैल 2020 से प्रदेश के 31 शहरों में काम करने जा रहा यह बैंक 1982 शाखाओं के माध्यम से अपने ग्राहकों को सुविधा प्रदान करेगा.
पूर्वांचल बैंक के चेयरमैन एके सिन्हा ने बताया, कि ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने वाले इन तीनों बैंकों को मर्ज करने का फैसला आरबीआई ने जून 2019 में ही ले लिया था. जिसके बाद बैंकों के आंतरिक सिस्टम को ठीक करते हुए आगामी एक अप्रैल को एक नाम और एक काम के साथ, धरातल पर उतारने का काम पूरा होने जा रहा है.
चेयरमैन ने बताया, कि इससे ग्राहकों को कहीं कोई परेशानी नहीं होगी, तीनों बैंकों के पास बुक और चेकबुक कार्य करते रहेंगे. समय के साथ होने वाले बदलाव से ग्राहक खुद को जोड़ लेगा.