गोरखपुर : कोरोना वायरस की दूसरी लहर उत्तर प्रदेश में भी कहर बरपा रही है. गोरखपुर में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में पिछले 3 अप्रैल से कोविड-19 मरीज लगातार मिल रहे हैं. इसके मद्देनजर एसडीएम पवन कुमार ने चौरीचौरा के तरकुलहा स्थित जीवन संगिनी अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी तेज कर दी है. मंगलवार को उन्होंने स्थल का निरीक्षण कर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने का आदेश दिया.
गोरखपुर जिले में चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीजों को अब चौरीचौरा वार्ड में ही भर्ती किया जा सकेगा. इसके लिए एसडीएम ने जीवन संगिनी अस्पताल के प्रबंधन से बात की थी. यहां आइसोलेशन वार्ड जल्द ही तैयार हो जाएगा. यहां पहले 10 आइसोलेशन बेड को तैयार किया जा रहा है. इसके बाद आवश्यकता पड़ने पर 30 और आइसोलेशन बेड बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है.
इसे भी पढे़ं- अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, वाहनों की होगी जीपीएस मॉनिटरिंग