उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर एम्स में आज से शुरू हो रही है 'टेलीमेडिसिन' की सुविधा - गोरखपुर में कोरोनावायरस

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित एम्स में सोमवार से टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रारंभ हो रही है. एम्स की डायरेक्टर डॉक्टर सुरेखा किशोर ने कहा कि संक्रमण के दौर में मरीजों का इलाज बेहद ही जरूरी है. इसी दिक्कत को महसूस करते हुए एम्स प्रबंधन ने यह कदम उठाया है.

gorakhpur news
गोरखपुर एम्स में मिलेगी टेलीमेडिसिन' की सुविधा.

By

Published : Jul 20, 2020, 7:39 AM IST

गोरखपुर: कोरोना महामारी के दौरान बंद चल रहे गोरखपुर एम्स में सोमवार से टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रारंभ हो रही है. इस सुविधा के तहत एम्स प्रबंधन द्वारा जारी किए गए टेलीफोन नंबरों से नए और पुराने मरीज डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेकर टेलीफोन के जरिए सीधे संपर्क स्थापित कर सकेंगे.

इस सुविधा के तहत डॉक्टर मरीज को सुनने के बाद उसे दवा और इलाज के लिए सलाह देंगे. साथ ही यदि डॉक्टर को यह महसूस होता है कि मरीज को सीधे तौर पर देखा जाना बेहद जरूरी है तो वह उसके लिए एक विशेष पर्ची जारी करेंगे. जिसकी फोटो कॉपी या मोबाइल शॉट लेकर मरीज एम्स की तरफ से तय की गई तारीख पर सीधे तौर पर एम्स परिसर पहुंचकर डॉक्टर से परामर्श प्राप्त कर सकेगा.

गोरखपुर एम्स में मिलेगी टेलीमेडिसिन' की सुविधा.
इस दौरान मरीज के साथ एक अटेंडेंट भी प्रवेश पा सकता है, लेकिन उसके अंदर कोरोना का कोई लक्षण नहीं होना चाहिए. वहीं मरीज को इलाज के लिए परिसर में तय तारीख पर एक घंटे पहले प्रवेश करना होगा. इस दौरान मरीज का फ्लू से संबंधित सभी प्रकार की जांच की जाएगी, ताकि कोरोना के संक्रमण से मरीज और अस्पताल परिसर दोनों को सुरक्षित रखा जा सके.

जिन टेलीफोन नंबरों से मरीज डॉक्टर से अपॉइंटमेंट प्राप्त करेंगे वह नंबर 0551-2205501 और 0551-2205585 हैं. एम्स की डायरेक्टर डॉक्टर सुरेखा किशोर ने कहा है कि बहुत जल्द एक इमरजेंसी नंबर भी शुरू किया जाएगा, जिससे मरीज और डॉक्टर को सीधे संपर्क में लिया जा सके.

डॉक्टर सुरेखा किशोर ने कहा कि संक्रमण के दौर में मरीजों का इलाज बेहद ही जरूरी है. इसी सब को ध्यान में रखते हुए टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रारंभ की गई है क्योंकि हजारों मरीज अब तक एम्स में देखे गए हैं. वहीं तमाम मरीजों को यहां के डॉक्टरों के परामर्श की बेहद जरूरत है. इसी दिक्कत को महसूस करते हुए एम्स प्रबंधन ने यह कदम उठाया है. भविष्य में जो भी बेहतर प्रयास किए जा सकेंगे, उसको करने का उपाय एम्स की टीम जरूर करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details