गोरखपुर:चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने क्षेत्र के बूथों का औचक निरीक्षण किया. इससे मतदाता पुनरीक्षण का कार्य सभी बूथों पर पूरी तरह से संपन्न हो सका. तहसीलदार ने सभी बीएलओ से अपनी जिम्मेदारी को सकुशल संपन्न करने का आदेश दिया. काम में गड़बड़ी पाए जाने पर सीधा जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजने की बात कही.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बूथों का निरीक्षण. खास बातें
- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया.
- उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता के आदेश पर तहसीलदार ने बूथों का निरीक्षण किया.
- बूथों पर मौजूद बीएलओ की कार्रवाई को तहसीलदार ने करीब से देखा.
- सभी बीएलओ को अपनी जिम्मेदारी सकुशल संपन्न करने का आदेश दिया गया.
- साथ ही काम में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.
मतदाता पुनरीक्षण का काम पिछले 23 दिसंबर से लगातार जारी है. आगामी 22 जनवरी तक यह कार्यक्रम चलेगा. 29 दिसंबर 5 और 12 जनवरी को तीन चरणों में विशेष अभियान का समय था, जिसके तहत सभी बीएलओ और सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्र के बूथ पर समय से मौजूद रहे. पुनरीक्षण कार्यक्रम में उन्होंने लोगों की आपत्ति दूर की. अभियान के दौरान मतदाता सूची में नए नाम भी जोड़े गए और कमियों को ठीक करने का काम भी किया गया.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को विशेष अभियान के तहत सभी बूथों पर बीएलओ और सुपरवाइजरों को लगाया गया था. मैंने चौरी-चौरा क्षेत्र के सभी बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए हैं. काम में लापरवाही पाए जाने पर सीधा जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
रत्नेश तिवारी, तहसीलदार, चौरी चौरा