उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: चौरी-चौरा में तहसील दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं लोगों की फरियाद

गोरखपुर के चौरी-चौरा में डीएम के नेतृत्व में तहसील दिवस मनाया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आए लोगों की फरियाद अधिकारियों ने सुनीं और उसका निस्तारण किया.

By

Published : Jan 8, 2020, 1:13 PM IST

ETV BHARAT
चौरी-चौरा में तहसील दिवस पर अधिकारियों ने सुनी लोगों की फरियाद.

गोरखपुर: चौरी-चौरा में डीएम विजेंद्र पांडियन के नेतृत्व में तहसील दिवस संचालित किया गया. इस अवसर पर एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता और सीडीओ हर्षिता माथुर भी मौजूद रहीं. इस दौरान कई गांवों से सैकड़ों लोग अपनी फरियाद लेकर संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की.

चौरी-चौरा में तहसील दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं लोगों की फरियाद.

तहसील दिवस में आए सभी फरियादियों की फरियाद डीएम और एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने बारी-बारी से सुनीं. तकरीबन 72 मामलों में प्रकाश डाला गया. इसमें से कई मामलों को मौके पर ही निस्तारण किया गया. उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि कई लोगों ने अपनी फरियाद रखी. इसमें से कई लोगों की फरियाद सुनी गई. सबसे अधिक मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे.

तहसील दिवस के मौके पर अधिकारियों ने बताया कि शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- गोरखपुर: जम्मू में तैनात CRPF जवान की हुई मौत, गार्ड ऑफ ऑनर से अंतिम विदाई


शिकायत की संख्या कम आई थी. मौके पर एक दर्जन से ज्यादा मामलों का निस्तारण किया गया है और अन्य शिकायतों को भी जल्द ही निस्तारित किया जाएगा.
- के.विजेंद्र पांडियन, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details