गोरखपुर:चौरीचौरा इलाके के सरैया चौराहा पर मनचलों ने थाने पर पिता और भाभी के साथ पड़ोसी युवकों द्वारा छेड़खानी और विवाद की शिकायत करने जा रही युवती के साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए. वहीं छेड़खानी का विरोध करने पर पिता का सिर फोड़ दिया. उसकी भाभी के साथ अश्लीलता करते हुए मनचले ने चोट पहुंचायी.
जानें क्या है क्या पूरा मामला-
- महिला के साथ सरेआम छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है.
- विवाद की शिकायत करने जा रही युवती के साथ मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए.
- वहीं छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती के पिता का सिर भी फोड़ दिया.
- पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कब हुआ था विवाद-
चौरीचौरा क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने तीन महीना पहले भी इन्हीं मनचलों की शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने मामला सुलझा दिया था. जब किशोरी के साथ एक-दो दिन पहले फिर छेड़छाड़ की घटना हुई, तो वह पिता और भाभी के साथ थाने पर शिकायत करने जाने लगी. इसी से नाराज मनचलों ने उसे रास्ते में रोक कर मारपीट की और युवती के कपड़े भी फाड़ दिए.
युवती से साथ छेड़छाड़ के आरोपी गिरफ्तार छेड़छाड़ का विरोध करने पर फाड़े कपड़े-
गोरखपुर के चौरीचौरा इलाके के सरैया चौराहे पर युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. थाने पर पिता और भाभी के साथ पड़ोसी युवकों द्वारा छेड़खानी और विवाद की शिकायत करने जा रही युवती के साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए गए. वहां के दुकानदार और आसपास से गुजर रहे राहगीर ने मामले को लेकर गवाह बने.
युवती ने मनचलों पर लगाया आरोप-
शिकायत करने जाते समय दोनों सगे भाई गौतम और मुकेश सरैया चौराहा पर पहुंच गए और किशोरी के साथ छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर किशोरी के पिता का सिर फोड़ दिया और उसकी भाभी को गाल पर दांत से काट लिया. आरोप है कि इतने पर भी जब दोनों का मन नहीं भरा, तो उन्होंने किशोरी के कपड़े फाड़ दिए. किशोरी ने एक दुकान में घुसकर किसी तरह से अपनी लाज बचाई.
मैं खेत में खाद डालने गया था, उसी दौरान दो पड़ोसी मेरे घर में गए और मेरी बेटी घर में अकेली थी, उसके साथ जबरदस्ती करने लगे. बेटी किसी तरह छुड़कर भागी उसी दौरान मैं आ गया, फिर उन लोगों ने मुझे भी मारा. फिर जब मैं थाने एफआईआर दर्ज कराने जा रहा था तो दंबगों ने रास्ते में फिर से छेड़छाड़ किया और विरोध करने पर मारपीट की.
-पीड़ित पिता
पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 323, 462, 354ए, 341, 324, 428, 506 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पड़ोसियों का पूर्व से विवाद चल रहा था. पुरानी बातों के कारण रविवार को झगड़ा हो गया. पीड़ित पक्ष शिकायत करने के लिए थाने आ रहा था. तभी दूसरे पक्ष ने युवती के साथ छेड़छाड़ की. इस झगड़े में पीडि़त के पिता भी घायल हो गए. मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-रचना मिश्रा, क्षेत्राधिकारी