गोरखपुर:गोरखनाथ थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी की रेप के बाद हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक किशोरी की मां का आरोप है कि वह जिस मकान में किराए पर रहती है, उसके मकान मालिक की नीयत उसकी बेटी के प्रति खराब थी. उसने एक दो बार कुछ ऐसा प्रयास भी किया था. रविवार को जब किशोरी घर में अकेली थी तो उसके साथ दुष्कर्म किया और राज छिपाने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
गोरखपुर में रेप के बाद हत्या (murder after rape in gorakhpur) उधर देर शाम शव पोस्टमार्टम के बाद मिलने पर परिजनों ने राजघाट पर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने दाह संस्कार से इनकार कर दिया. परिजनों का कहना है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाय. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि परिजनों ने रात का हवाला देते हुए दाह संस्कार नहीं किया है. परिजनों के आरोप की जांच की जा रही है. अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही उसके आधार पर कर्यवाई की जाएगी.
पीड़िता की मां का कहना है कि वह और उसके पति गांव गए हुए थे. बेटी घर में ही थी. मकान मालिक ने उन्हें फोन करके इस बात की सूचना भी दी. उन्होंने बताया कि वे लोग घर से घटनास्थल तक पहुंचे ही थे कि पुलिस मौके पर आकर बेटी के शव को अपने साथ लेकर चली गई, जोकि गलत है. पीड़िता की मां का कहना है कि उन्होंने पुलिस वालों से कहा कि वे लोग आ रहे हैं, तभी शव उतरवाइएगा.