गोरखपुरःजिले में एक स्कूल की ऑनलाइन क्लास में टीचर द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना का गुणगान करने का मामला सामने आया है. टीचर ने ऑनलाइन क्लास में संज्ञा की परिभाषा में जब पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना का गुणगान किया, तो छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की. मामले में जब स्कूल प्रबंधन ने टीचर को नोटिस भेजा, तो उन्होंने अपनी चूक स्वीकार की. अब स्कूल प्रबंधन महिला टीचर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई के मूड में है.
गोरखनाथ मंदिर के ठीक उत्तर में जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल है. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण स्कूल-कॉलेज बंद हैं. ऐसे में शिक्षकों को वाट्सएप पर ऑनलाइन ग्रुप के माध्यम से कक्षाओं के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 22 मई को जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल के कक्षा 4 की ऑनलाइन क्लास में 11 साल से पढ़ा रहीं टीचर शादाब खानम ने संज्ञा की परिभाषा समझाते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना का गुणगान किया.