उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्य शिक्षक पुरस्कार से नवाजी गईं गोरखपुर की मंजूषा सिंह

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने की श्रेणी में गोरखपुर का भी नंबर आया है. कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से कार्य करने वाली शिक्षिका मंजूषा सिंह को लखनऊ में सीएम योगी और बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित होने का गौरव हासिल हुआ है.

सम्मानित की गई शिक्षिका मंजूषा सिंह

By

Published : Sep 5, 2019, 11:05 AM IST

गोरखपुर:आज 5 सितंबर को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है. प्रदेश स्तर पर जहां ऐसे शिक्षकों को सीएम और शिक्षा मंत्री सम्मानित करते हैं तो राष्ट्रीय स्तर पर भी मानव संसाधन विकास मंत्री और प्रधानमंत्री के हाथ इन शिक्षकों को सम्मानित होने का गौरव प्राप्त होता है. राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने की श्रेणी में गोरखपुर का भी नंबर आया है और यहां की शिक्षिका मंजूषा सिंह को इस पुरस्कार से नवाजा गया.

सम्मानित की गई शिक्षिका मंजूषा सिंह.

कड़ी मेहनत ने लाई रंग

  • मंजूषा सिंह पिछले कई सालों से अपने स्कूल में बेहतर सुधार का प्रयास कर रही थी.
  • उन्हें राज्य विद्यालय पुरस्कार के लिए भी साल 2015 में सम्मानित किया गया था.
  • उन्हें डेढ़ लाख का नकद पुरस्कार मिला था जिसे उन्होंने स्कूल को संवारने में लगा दिया.

इसे भी पढ़ें:- सीएम योगी की पूर्वांचल और बुंदेलखंड विकास बोर्ड के पदाधिकारियों को नसीहत

  • वह इस पुरस्कार को पाकर बेहद खुश हैं और कहा कि यह सम्मान मेहनत और ईमानदारी को मिला है.
  • जिले से दो शिक्षकों का नाम इस पुरस्कार में तेजी से दौड़ रहा था जिसे पाने में मंजूषा भी सफल रहीं.
  • उनके स्कूल में आज तीन सौ से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं और हर सुविधा वहां मौजूद है.


मंजूषा सिंह के चयन पर बेसिक शिक्षा विभाग में हर्ष की लहर है तो जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने भी उनकी जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल और पीटी जैसे कार्यक्रम में मंजूषा जी का विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहता है. वहां की गुणवत्ता और पढ़ाई का स्तर इतना अच्छा हो गया था कि उसे इंग्लिश मीडियम का प्राइमरी स्कूल भी बना दिया गया है. मंजूषा सिंह बीएसए से अपनी सत्यापन रिपोर्ट लेकर लखनऊ रवाना हुई जहां उन्हें सीएम योगी और बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित होने का गौरव हासिल हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details