गोरखपुरः चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में स्थित तरकुलहा मंदिर के कपाट को लगभग ढाई माह बाद खोल दिया गया है. कपाट खुलने के बाद से सुबह से ही माता तरकुलहा के भक्तों ने मंदिर में पूजा करना शुरू कर दिया. इस दौरान भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.
कोरोना संकट को देखते हुए बीते 20 मार्च को तरकुलहा मंदिर और दुकानों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था. ढाई माह बाद सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी है. इसके बाद से चौरी-चौरा के थानेदार सूर्यभान सिंह ने शनिवार को तरकुलहा मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करने को लेकर मंदिर प्रशासन के साथ बैठक की.