उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः भक्तों के लिए ढाई माह बाद खुले माता तरकुलहा मंदिर के कपाट - कोरोना संकट

यूपी के गोरखपुर जिले में स्थित तरकुलहा मंदिर को सोमवार सुबह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. कोरोना संकट के चलते प्रदेश के सभी धर्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. अनलॉक-1 में सरकार ने सभी धर्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी है.

gorakhpur news
तरकुलहा मंदिर को खोला गया.

By

Published : Jun 8, 2020, 10:22 AM IST

गोरखपुरः चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में स्थित तरकुलहा मंदिर के कपाट को लगभग ढाई माह बाद खोल दिया गया है. कपाट खुलने के बाद से सुबह से ही माता तरकुलहा के भक्तों ने मंदिर में पूजा करना शुरू कर दिया. इस दौरान भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.

कोरोना संकट को देखते हुए बीते 20 मार्च को तरकुलहा मंदिर और दुकानों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था. ढाई माह बाद सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी है. इसके बाद से चौरी-चौरा के थानेदार सूर्यभान सिंह ने शनिवार को तरकुलहा मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करने को लेकर मंदिर प्रशासन के साथ बैठक की.

जानकारी देते मंदिर के पुजारी दिनेश तिवारी.

तरकुलहा मंदिर के मुख्य पुजारी दिनेश तिवारी ने बताया कि बीते 20 मार्च को कोरोना महामारी के मद्देनजर माता के कपाट को बाहरी श्राद्धालुओ के लिए बंद किया गया था. अनलॉक-1 में मंदिर में सुबह से ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा-अर्चना हो रही है.

इसे भी पढ़ें-पुलिसकर्मियों ने टिकटॉक पर लगाए ठुमके, एसपी ने किया लाइन हाजिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details