उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी तान्या, बढ़ाएंगी गोरखपुर का मान - 26 जनवरी 2020 गणतंत्र दिवस

उत्तर प्रदेश के एमपी पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा तान्या त्रिपाठी 26 जनवरी 2020 को दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में गोरखपुर का मान बढ़ाएंगी. तान्या अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद गणतंत्र दिवस परेड के लिए चुनी गई हैं.

तान्या त्रिपाठी

By

Published : Nov 7, 2019, 11:55 AM IST

Updated : Nov 7, 2019, 2:47 PM IST

गोरखपुर:26 जनवरी 2020को होने वालीगणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकरतान्या त्रिपाठीगोरखपुर का मान बढ़ाएंगी.तान्या त्रिपाठी वैसे तो आर्किटेक्ट की छात्रा हैं, लेकिन सेना की वर्दी और उसके स्वाभिमान को देखकर तान्या इतना प्रभावित हुईं कि वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने पहले एनसीसी को चुना. तकनीकी शिक्षा में मुकाम हासिल करने के साथ ही खेलकूद और एनसीसी में भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से वह गणतंत्र दिवस परेड के लिए चुनी गई हैं.

तान्या बढ़ाएंगी गोरखपुर का मान.

सेना में जाने की है ख्वाहिश

तान्या त्रिपाठी मूलता बिहार के सीवान जिले की रहने वाली हैं. मौजूदा समय में गोरखपुर में रहते हुए उसकी पढ़ाई महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक कॉलेज से आर्किटेक्ट के तौर पर हुई. वह कहती हैं कि उनका शुरू से खेलकूद के साथ पढ़ाई में भी खूब मन लगता था, लेकिन जब आर्किटेक्ट की पढ़ाई करने आईं तो कॉलेज में होने वाली प्रतियोगिता में भी फर्स्ट आती रहीं. पढ़ाई के साथ-साथ तान्या की सेना में जाने की ललक बरकार रही. तान्या ने इसके लिए एनसीसी को माध्यम बनाया. तान्या ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह जिस रास्ते पर चल पड़ी हैं, उसमें उसे सफलता मिलती जा रही है. रिपब्लिक डे कैम्प के लिए चुना जाना उन्हें बेहद उत्साहित कर रहा है.

इसे भी पढ़ें -अलीगढ़: पति के बाद प्रेमी की भी मौत, अब प्रेमी की फोटो संग सात फेरे लेगी महिला

तान्या की सफलता से माता-पिता हैं खुश
तान्या ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के प्राचार्य और एनसीसी के हेड मेजर पाटेश्वरी सिंह को दिया. वहीं अपने साथियों को भी हौसला बढ़ाने वाला बताया. तान्या की सफलता पर घर के सभी लोग बेहद खुश हैं. अच्छा प्रदर्शन देने के लिए तान्या अभी से ही कड़ी मेहनत कर रही हैं. कॉलेज के तीस एनसीसी छात्राओं में अकेले तान्या ने यह सफलता हासिल की है.

Last Updated : Nov 7, 2019, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details