उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

125 वर्ष की उम्र में भी कई भाषाओं को बोलने-सुनने में समर्थ हैं स्वामी शिवानंद - गोरखपुर के विश्व प्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सा

संत बाबा शिवानंद गोरखपुर के विश्व प्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सा के केंद्र आरोग्य मंदिर में अपने 25 भक्तों के साथ आये हुए हैं. काशी में 500 स्क्वायर फीट के छोटे से मकान में रहते संत बाबा शिवानंद के पास न तो कोई डिग्री और न ही तालीम फिर भी हिंदी, बंगला और अंग्रेजी बोल और समझ लेते हैं. उन्हें दुनिया में सबसे अधिक उम्र का संत माना जाता है.

125 वर्ष की उम्र में भी कई भाषाओं को बोलने-सुनने में समर्थ हैं स्वामी शिवानंद
125 वर्ष की उम्र में भी कई भाषाओं को बोलने-सुनने में समर्थ हैं स्वामी शिवानंद

By

Published : Mar 16, 2021, 2:31 PM IST

गोरखपुर:125 वर्ष की उम्र और बोलने-चलने के साथ सुनने और समझने की पूरी क्षमता, यह है महानता काशी के प्रसिद्ध संत बाबा शिवानंद की. प्रकृति की चीजों से प्रेम करते हुए और शाकाहारी भोजन को जीवन में अपनाकर शिवानंद बाबा पूरी तरह से इस उम्र में भी सक्षम नजर आते हैं. आजकल वह विश्व प्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सा के केंद्र आरोग्य मंदिर में अपने 25 भक्तों के साथ आये हुए हैं. वह अपने शिष्यों को प्राकृतिक चिकित्सा और शाकाहार के आहार-विहार से मिलने वाले लाभ से उन्हें भर देना चाहते हैं.

125 वर्ष की उम्र में भी कई भाषाओं को बोलने-सुनने में समर्थ हैं स्वामी शिवानंद
मेमोरी है शार्प, बोलते हैं हिंदी, अंग्रेजी और बंगलास्वामी शिवानंद की सहजता और जीवन शैली का समाज को भी लाभ मिले इस उद्देश्य से आरोग्य मंदिर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इनके विचारों को समाज तक पहुंचाने का प्रयास किया गया. इस दौरान बाबा शिवानंद ने मीडिया के सवालों को सुना और बहुत ही सरलता के साथ जवाब दिया. उनके जवाब को सुनकर किसी का भी मन हर्षित हो जाएगा. बताए गए उपायों से लोगों को जीवन में स्वस्थ और निरोगी काया पाने का मार्ग मिल जाएगा. स्वामी शिवानंद कहते हैं कि स्वस्थ और दीर्घायु रहने के लिए लोगों को शाकाहारी भोजन करना चाहिए. नमक, चीनी और चिकनाई वाली पदार्थों से जितनी दूरी बनाई जाए उतना ही बेहतर है. सबसे बड़ी बात यह है खाने को बहुत ही सीमित मात्रा में खाना चाहिए. अधिकतम परिश्रम करना चाहिए. यही नहीं, समाज के प्रति समर्पण और कुछ करने की प्रेरणा से भी जीवन को ऊर्जा मिलती है और जीवन खुशहाल होता है.

45 देशों की यात्रा की

इन्होंने अब तक 45 देशों की यात्रा की है. भारत सरकार ने इन्हें जो पासपोर्ट जारी किया है उस पर इनकी आयु 1886 लिखी हुई है. जो यह पुष्ट करती है कि इनकी उम्र 125 साल है. इस उम्र में भी इनके अंदर दूसरों के प्रति स्नेह और सम्मान देने का भाव और उत्साह कम नहीं है. वह जब नए लोगों से मिलते हैं तो उन्हें नतमस्तक होकर प्रणाम करते हैं.



कुष्ट रोगियों की सेवा में समर्पित किया जीवन

शिवानंद बाबा के पास न तो कोई मठ है और न ही मंदिर. काशी में 500 स्क्वायर फीट के छोटे से मकान में रहते हुए यह दुनिया के 45 देशों में अपनी आध्यात्मिक ख्याति और सरलता से हजारों शिष्यों के पूज्यनीय हैं. इनकी दिनचर्या सुबह 3 बजे से शुरू होती है जो अगले दिन रात में 9:00 बजे सोने के साथ रुकती है. यह अपने जीवन में कुष्ठ रोगियों की सेवा करने के लिए काशी क्षेत्र में जाने जाते हैं. यह फल और दूध भी नहीं खाते. दान ग्रहण नहीं करते, धन लेते नहीं, फिर भी अपने आध्यात्मिक ऊर्जा के बल पर लोगों के लिए प्रेरणा पुंज बने हुए हैं. इनके प्राकृतिक प्रेम और शाकाहारी आहार विहार की चर्चा करते हुए आरोग्य मंदिर के निदेशक डॉ विमल कुमार मोदी ने कहा कि स्वामी जी के विचार है कि नमक, चीनी और चिकनाई को जो त्याग दे तो उसका जीवन नीरोगी हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details