उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: नगर सहकारी बैंक बैठक में हंगामा, पुलिस की हिरासत में संदिग्ध

यूपी के गोरखपुर में रविवार को नगर सहकारी बैंक की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. बैंक के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में पहले से उपस्थित कुछ संदिग्ध लोग बैंक अधिकारियों पर हमला करने की फिराक में थे. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है.

सहकारी बैंक बैठक में हंगामा.

By

Published : Sep 8, 2019, 7:27 PM IST

गोरखपुर:जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र स्थित नगर निगम में आज नगर सहकारी बैंक की सामान्य निकाय की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. बैंक के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में पहले से उपस्थित कुछ संदिग्ध लोग बैंक पदाधिकारियों पर हमला करने की फिराक में थे, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

सहकारी बैंक की बैठक में हंगामा.

सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह ने बताया

  • नगर सहकारी बैंक की वार्षिक बैठक रविवार को संपन्न होनी थी.
  • बैठक में पहले से उपस्थित कुछ संदिग्ध व्यक्तियों ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया, जिससे बैठक पूर्ण नहीं हो सकी.
  • पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में उपस्थित संदिग्ध लोग बैंक पदाधिकारियों पर हमला करने की फिराक में थे.
  • सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें:-गोरखपुर: 'गांव में शौचालय नहीं हैं, जो हैं वो बंद पड़े हैं'

नगर सहकारी बैंक की वार्षिक बैठक रविवार को संपन्न होनी थी. बैठक में कुछ लोग पहले से उपस्थित थे, जिन्होंने बैठक को पूर्ण नहीं होने दिया. आपराधिक लोग किसी अपराध की नियत से बैठक में सम्मिलित हुए थे. पुलिस ने उक्त व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है.
राम सिंह, पूर्व अध्यक्ष, नगर सहकारी बैंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details