उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम ने सर्वजनिक स्थानों का किया सर्वेक्षण - गोरखपुर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्वच्छ भारत मिशन के अतंर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 -20 की जमीनी हकीकत जानने के लिए टीम पहुंची. बता दें कि जनपद के 16 ब्लॉकों में 30 गांव को स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए चिन्हित किया गया है.

सर्वजनिक स्थानों का किया गया सर्वेक्षण

By

Published : Aug 30, 2019, 10:25 AM IST

गोरखपुरःजनपद के भटहट ब्लॉक से ग्राम पंचायत बरगदहीं और चकजलाल के स्वच्छता सर्वेक्षण का निरीक्षण करने टीम लीडर धर्मेन्द्र सिंह यादव पहुंचे. पेयजल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार (IPOSOS) की टीम लखनऊ से गोरखपुर पहुंचकर स्वच्छता अभियान की जमीनी हकीकत जांची. सर्वजनिक स्थानों का सर्वेक्षण कर फोटो अपलोड किया.

सर्वजनिक स्थानों का किया गया सर्वेक्षण.

इसे भी पढ़ें:- मुरादाबाद: QCI के सर्वेयरों पर FIR दर्ज, रेलवे स्टेशन की अच्छी रैंकिंग लिए मांगे थे 20 हजार रुपये

सर्वेक्षण के दौरान टीम लीडर धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बरगदही स्थित शिवमंदिर परिषदीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, शहीदवारे, शिव मंदिर आदि सर्वजनिक स्थानों का दौरा किया. इस दौरान शिवमंदिर बरगदहीं पर उपस्थित करीब दर्जनों ग्रामीणों से सवाल किया.

इसे भी पढ़ें:- फिट इंडिया मूवमेंट पर प्रधानमंत्री से सीधे जुड़े लखनऊ के खिलाड़ी

टीम लिडर धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि गांव में सार्वजनिक स्थल जैसे पंचायत भवन, मंदिर, मस्जिद, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, एएनएम सेन्टर, आदि स्थलों पर शौचालय, कूड़ेदान आदि के प्रयोग का फीडबैक लिया जा रहा है. उन्होंने ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, स्वच्छताग्रही, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम प्रधानाचार्य आदि से एक-एक कर स्वच्छता की जमीनी हकीकत जानी.

इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए टीम के दूसरे सदस्य प्रदीप यादव ने कहा कि अपने जनपद प्रदेश में अव्वल बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति फीडबैक दे सकता है. इसके लिए कोई भी व्यक्ति टोल-फ्री नंबर 180057 20112 पर फोन करके फीडबैक दे सकता है. इसके अलावा मोबाइल से चलने वाला, प्लेस्टोर SSG-2019 ऐप लोड करके अपने मोबाइल से भी अपने जनपद का फीडबैक दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details