उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: ACMO ने CHC का किया निरीक्षण, लेबर रूम के शौचालय में लटकता मिला ताला - today up news

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एसीएमओ नन्द कुमार पाण्डेय ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में कई खामियां पाई गईं.

एसीएमओ नन्द कुमार पाण्डेय ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया.

By

Published : Sep 3, 2019, 10:33 AM IST

गोरखपुर:जिले के भटहट समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार करीब दोपहर एक बजे एसीएमओ नन्द कुमार पाण्डेय ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पीडी, ईटीसी सेन्टर का जायजा लिया. इसमें कई खामियां पाई गईं. इसको लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की है.

एसीएमओ नन्द कुमार पाण्डेय ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया.

शौचालय में लटकता मिला ताला-
लेबर रूम के ठीक सामने स्थित महिला प्रसाधन केन्द्र में दो शौचालय बने हैं. इसमें से एक में ताला लटकता मिला. ACMO ने स्टाप नर्स से पूछा तो उन्होंने बताया कि महिलाएं गंदा कर देती हैं. उसमें कपड़ा, कचरा आदि डाल देती हैं. इसके चलते ताला लगा हुआ है. वहीं एक शौचालय प्रयोग के काबिल मिला. यहां बता दें कि एक तरफ केंद्र सरकार आगामी दो अक्टूबर को देश को ओडीएफ घोषित करने वाली है. वहीं सार्वजनिक संस्था पर बने शौचालय में ताला लगा होना ओडीएफ को झटका दे सकता है.

यह भी पढ़ें: बलिया जिला अस्पताल में बड़ा खेल, 65 रुपये किलो पालक का साग और 80 रुपये लीटर भैंस का दूध!

अन्य खामियां

  • जिस कमरे में भण्डारण कक्ष संचालित होता था उसमें नहीं मिला.
  • लेबर रूम के उत्तरी गेट पर कचरे का अंबार लगा मिला.
  • जलनिकासी की पाइप लाइन कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गई है.
  • पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से बरामदा भवन की दीवार खराब हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details