उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना नहीं है, बल्कि यह अब उत्तम प्रदेश बन चुका है: सुरेश राणा - गोरखपुर न्यूज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित पिपराइच चीनी मिल का रविवार को लोकार्पण किया गया. इस दौरान चीनी मिल परिसर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बन चुका है.

पिपराइच चीनी मिल का किया लोकार्पण.

By

Published : Nov 18, 2019, 9:29 AM IST

गोरखपुरःजिले के पिपराइच चीनी मिल के लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला और गन्ना मंत्री सुरेश राणा भी शामिल हुए. इस मौके पर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बन चुका है. बता दें कि चीनी मिल के लोकार्पण से पहले गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने जनसभा को संबोधित किया था. इसके बाद सांसद रवि किशन शुक्ला ने भी यहां जनसभा को संबोधित किया.

पिपराइच चीनी मिल का किया लोकार्पण.

गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि महाराज जी का सपना था कि कैसे किसानों को रोजगार मिलेगा, कैसे उनका मेहनताना मिलेगा. पिछली सरकारें चीनी मिल बेच कर पैसा कमाई और आगे बढ़ गईं. गरीब लोग जीयें, मरें इससे किसी भी सरकार को कोई मतलब नहीं था. इसके बाद प्रदेश में योगी जी की सरकार और केंद्र में मोदी जी की सरकार बनी. अब गोरखपुर का चहुंमुखी विकास हो रहा है. गोरखपुर का नाम महराज जी के आर्शीवाद से पूरे देश में गूंज रहा है. फर्टिलाइजर कारखाना और चीनी मिल देख लिजिए महराज जी ने जो-जो वादा किया था उसको पूरा किया.

इसे भी पढ़ें-अशोक सिंघल का हर संकल्प पूरा होगा: केशव मौर्य

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो कहा वह करके भी दिखाया. महज दो वर्षों में एम्स, खाद कारखाना, रामगढ़ ताल के अन्दर वाटर पार्क आदि बनाया गया. एक शानदार तरीके से गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति ने हमसे पूछा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना रहे हो. हमने कहा नहीं उत्तर प्रदेश हमको बनाना नहीं है, बल्कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश पूरे देश में उत्तम प्रदेश बन चुका है. यह सारे आंकड़े इस बात के सबूत और गवाह हैं. आज पूरे देश में गन्ना उत्पादन और चीनी उत्पादन में हम नंबर एक पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details