गोरखपुरःजिले के पिपराइच चीनी मिल के लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला और गन्ना मंत्री सुरेश राणा भी शामिल हुए. इस मौके पर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बन चुका है. बता दें कि चीनी मिल के लोकार्पण से पहले गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने जनसभा को संबोधित किया था. इसके बाद सांसद रवि किशन शुक्ला ने भी यहां जनसभा को संबोधित किया.
गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि महाराज जी का सपना था कि कैसे किसानों को रोजगार मिलेगा, कैसे उनका मेहनताना मिलेगा. पिछली सरकारें चीनी मिल बेच कर पैसा कमाई और आगे बढ़ गईं. गरीब लोग जीयें, मरें इससे किसी भी सरकार को कोई मतलब नहीं था. इसके बाद प्रदेश में योगी जी की सरकार और केंद्र में मोदी जी की सरकार बनी. अब गोरखपुर का चहुंमुखी विकास हो रहा है. गोरखपुर का नाम महराज जी के आर्शीवाद से पूरे देश में गूंज रहा है. फर्टिलाइजर कारखाना और चीनी मिल देख लिजिए महराज जी ने जो-जो वादा किया था उसको पूरा किया.