गोरखपुर: एबीवीपी गोरखपुर महानगर गोरक्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम में जिले के कुल 1500 छात्राओं को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया.
विवि के दीक्षांत समारोह में पहुंचे आनंद कुमार. गोरखपुर विवि में दीक्षांत समारोह का आयोजन
गुरुवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने छात्राओं के प्रतिभा को सम्मानित किया. समारोह में जिले के 24 विद्यालय और महाविद्यालय के हाईस्कूल, इंटर और स्नातक के कुल 1500 छात्राओं के प्रतिभा को सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: आईपीएस में चयनित ऐमन जमाल ने सीएम योगी से की मुलाकात
बच्चों को किया उत्साहित
सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने अपने संबोधन में बच्चों को स्वामी विवेकानंद के बताए हुए रास्ते पर चलने का संदेश दिया. वहीं उन्होंने स्वामी विवेकानंद के किए गए सामाजिक कार्य और दृढ़ इच्छा के बारे में भी बच्चों को विस्तार पूर्वक समझाया. जीवन में सफल होने के 4 मंत्र देते हुए कहा कि दृढ़ इच्छा, आत्मशक्ति, जुनून और लगन यह जीवन को सफल बनाने के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं.
समारोह में कई पदाधिकारी मौजूद रहे
इस मौके पर एबीवीपी के अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख श्रीहरि बोरीकर, विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर उमा श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर राज शरण शाही, महानगर उपाध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश राय सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और छात्र छात्राएं मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुरः नागरिकता संशोधन बिल की छायाप्रति को जलाकर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन
गोरखपुर के युवाओं से मिलकर बहुत अच्छा लगा.आने वाले समय में हम लोग सुपर 30 को बड़ा करने जा रहे हैं, उसमें गोरखपुर की भी भागीदारी बहुत अच्छे ढंग से होगी. भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है, वह इन युवाओं के ही भरोसे है. मुझसे जितना भी होगा, मैं जरूर करुंगा.
-आनंद कुमार, संस्थापक, सुपर 30