गोरखपुर: समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने के बाद शनिवार को सुनील सिंह सड़क मार्ग से गोरखपुर पहुंचे. यहां सपा कार्यालय पर सपाइयों ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सुनील सिंह ने सीएम योगी और उनकी सरकार की नीतियों पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन तेज होगा. योगी और भाजपा के झूठ का पर्दाफाश किया जाएगा और 2022 में प्रदेश में सपा की सरकार बनाई जाएगी.
सुनील सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि अगर कोई आजादी की बात करेगा तो उसके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा लगेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अहंकार से, सरकार के अत्याचार से, बढ़ चुकी महंगाई से, किसानों की बदहाल स्थिति से और बेरोजगारी से उन्हें आजादी चाहिए. सुनील सिंह ने कहा कि गोरखपुर का नौजवान रोजगार मांग रहा है. उसके सामने तरह-तरह की समस्याएं खड़ी हैं, लेकिन योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार अहंकार में चूर है जिससे आजादी मिलनी चाहिए.