गोरखपुर:जनपद में शुक्रवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय गेट के सामने छात्र धरने पर बैठ गए. छात्रों ने सिर और कलाई पर काली पट्टी बांधकर विश्वविद्यालय और कुलपति के खिलाफ हल्ला बोला है. छात्रों की मांग है कि जब तक छात्रसंघ चुनाव की बहाली नहीं होगी और कोई ठोस निर्णय नहीं आएगा, तब तक हम प्रदर्शन करेंगे. छात्र किसी को भी विश्वविद्यालय गेट से प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं.
गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों का उग्र प्रदर्शन, छात्रसंघ चुनाव को बहाल करने की मांग - छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव को बहाल किया जाए.
![गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों का उग्र प्रदर्शन, छात्रसंघ चुनाव को बहाल करने की मांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4789510-thumbnail-3x2-image.jpg)
छात्र नेता संजीव सिंह का कहना है कि विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और शैक्षिक संस्थाओं में छात्रों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. दीक्षांत समारोह के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन छात्रसंघ चुनाव नहीं कराया जा रहा है. यहां के कुलपति सरकार के पद चिन्हों पर चलकर तानाशाह हो गए हैं.
छात्रों पर लाठियां बरसाने का काम हो रहा है. हम लोग शासन से मांग करते हैं कि छात्रसंघ चुनाव को बहाल किया जाए. हम लोग गोरखपुर विश्वविद्यालय गेट पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं कि जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव को बहाल किया जाए.