उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर विश्वविद्यालय में चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन - गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर गुरुवार को छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही छात्रों ने चुनाव बहाली की मांग न पूरी होने पर आंदोलन करने की बात कही है.

गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया

By

Published : Aug 30, 2019, 4:33 AM IST

गोरखपुर: गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर गुरुवार को छात्रों का आक्रोश देखने को मिला. विश्वविद्यालय के छात्रों ने कुलपति से मिलकर छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की. वहीं छात्र नेताओं का कहना है कि हम लोग कई बार गोरखपुर विश्वविद्यालय में चुनाव कराने की मांग को लेकर कुलपति महोदय से मिल चुके हैं.

गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया

छात्रों का कहना है कि कुलपति महोदय से मिलने के बावजूद भी कोई कदम नहीं उठाया गया. जिसको लेकर गुरुवार को हम लोगों ने एडी बिल्डिंग पर तालाबंदी की और छात्र संघ चुनाव की मांग की. मौके पर पहुंचे प्रॉक्टर ने आश्वासन दिया है कि शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर आप लोगों की जो मांग है उसे मैं कुलपति के सामने रखूंगा.

विश्वविद्यालय प्रशासन कह रहा है कि चुनाव कोर्ट के आदेश पर होगा अभी उस पर स्टे चल रहा है. अगर स्टे है तो हमें स्टे की कॉपी सौंपी जाय. हमें शुक्रवार तक का समय दिया गया है. अगर शुक्रवार तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे.
कमलेश यादव, छात्र नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details