गोरखपुर:भोपाबाजार के गंगा प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज के छात्रों ने विद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि उनके विद्यालय में विज्ञान वर्ग के शिक्षकों की कमी है. छात्रों ने कहा कि हमें एक विषय की पढ़ाई के लिए अलग से सौ रुपये प्रति माह देना पड़ता है. इससे परेशान छात्रों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विज्ञान वर्ग के शिक्षक की नियुक्ति की मांग की है.
ज्ञान वर्ग के शिक्षक की नियुक्ति के लिए सड़क पर उतरे छात्र. शिक्षकों और छात्रों के बीच हुई वार्ता
छात्रों की शिकायत पर तहसीलदार रत्नेश तिवारी और स्थानीय पुलिस ने भी कॉलेज की समस्याओं का जायजा लिया है. करीब एक घंटे तक शिक्षकों और छात्रों के बीच वार्ता कर समस्या के समाधान के निर्देश दिए हैं.
कॉलेज में हर वर्ग में शिक्षकों की है कमी
कॉलेज में लगभग दो हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है. यहां 28 शिक्षकों की जरूरत है, लेकिन कई विषयों में आयोग से किसी भी टीचर की तैनाती नहीं हुई है. कॉलेज में शिक्षकों से लेकर अन्य स्टाफ की कमी है, लेकिन रिक्त जगहों को भरने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. दिसंबर माह गुजरने वाला है. ऐसे में छात्रों का भविष्य अधर में लटका है.
ग्यारहवीं व बारहवीं में विज्ञान वर्ग के शिक्षक ही नहीं है, जबकि उस विषय के विद्यार्थियों की संख्या पर्याप्त है. प्राइवेट शिक्षक रखने की बात सामने आई है. प्रधानाचार्य से वहां शिक्षक रखने की बात की गई है. वर्तमान में वहां पठन-पाठन की संतोषजनक व्यवस्था नहीं है.
-रत्नेश तिवारी, तहसीलदार