उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: छात्रों ने बनाया राम मंदिर का अद्भुत मॉडल, गदगद हुए बेसिक शिक्षा मंत्री - gorakhpur news

गोरखपुर के महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक कॉलेज में लगी प्रदर्शनी में आर्किटेक्ट इंजीनियरिंग के छात्रों ने राम मंदिर का अद्भुत मॉडल पेश किया, जिसे देख बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी गदगद हो उठे. इसके अलावा छात्रों ने कई ऐसे मॉडल पेश किए, जिससे आमजन की कई समस्याएं दूर हो जाएं. देखें यह खास रिपोर्ट...

गोरखपुर में आर्किटेक्ट इंजीनियरिंग के छात्रों ने पेश किया राम मंदिर का मॉडल.

By

Published : Nov 4, 2019, 6:05 PM IST

गोरखपुर:अयोध्या जमीन विवाद का फैसला तो सुप्रीम कोर्ट से आना है, लेकिन संभावनाओं और भावनाओं के आधार पर यहां पर निर्माण के प्रकल्प को आकार देने से लोग पीछे नहीं हट रहे. महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को तकनीक के छात्रों ने प्रदर्शनी में खेती-किसानी और बिजली की समस्या को कम करने के ढेरों तरीके प्रदर्शित किए, लेकिन आर्किटेक्ट इंजीनियरिंग के छात्रों ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का अद्भुत मॉडल बनाकर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया.

आर्किटेक्ट इंजीनियरिंग के छात्रों ने पेश किया राम मंदिर का मॉडल.
इस प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी भी गदगद हो उठे. वास्तव में तकनीक के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में जिन मॉडलों को प्रस्तुत किया था, उससे घर से लेकर देश तक की कई समस्याएं सुलझ जाने वाली थीं. बिना बिजली के मोटर चल जाए और किसान के खेत में पानी पहुंच जाए, इससे बड़ी खोज क्या हो सकती है.
प्रदर्शनी को देखते बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी.

बेसिक शिक्षा मंत्री ने की छात्रों की तारीफ
आप घर में एक्सरसाइज करते हुए पसीना बहाएं, लेकिन पसीना बहाने के दौरान शरीर से जो ऊर्जा खर्च हो, उससे अगर बिजली बन जाए और आपका घर रोशन होने लगे तो फिर क्या कहना? यही नहीं सड़क पर चलते हुए आपकी गाड़ी स्पीड ब्रेकर पर अचानक चढ़ जाए और कोई दुर्घटना भी न हो, साथ ही आसपास के बिजली के खंभों की लाइट जल जाए तो यह सब अद्भुत खोज ही कही जाएगी, जिसका नजारा देखने के बाद प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन प्रतिभाओं को सहेजने और संवर्धन की जरूरत है, जिसका पूरा प्रयास होगा.

बेसिक शिक्षा मंत्री ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन.

ये भी पढ़ें: कोलकाता में आयोजित होगा इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेयर, दिखेगी गोरखपुर की प्रतिभा

जब सबकी नजरें थम सी गईं
प्रदर्शनी में कई ऐसे मॉडल थे, जो वास्तव में अद्भुत थे. दवा और कीटनाशक का छिड़काव भी किसान बिना भार सहन किए कर सकें, ऐसी खोज भी छात्रों ने की थी. कोहरे के मौसम में दुर्घटना न होने पाए. इसका भी उपाय छात्रों ने ढूंढ निकाला था, लेकिन जिस मॉडल पर जाकर हर कोई रुका और चेहरे पर खुशी अचानक दौड़ गई, वह मॉडल था राम मंदिर का. इसको बनाने वाले छात्र ने कहा कि अगर कोर्ट से फैसला राम के हक में आए तो मंदिर उसके मॉडल पर बनाया जाए. यही सोच कर उसने अपना मॉडल तैयार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details