गोरखपुर: पिपराइच थाना क्षेत्र के तुरवा बाजार स्थित राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज की फर्जी मान्यता के बाद यहां पढ़ रहे छात्रों ने अपनी डिग्री की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया है. छात्रों ने कॉलेज के प्रबंधक अभिषेक यादव और मनीषा यादव के खिलाफ सड़क पर उतकर जमकर नारेबाजी की और जाम भी लगा दिया. मौके पर पिपराइच थाना प्रभारी पहुंचे लेकिन, आंदोलन चलता रहा.
राज स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज की मान्यता का शासनादेश फर्जी मिला है. इसका संज्ञान लेकर ही संयुक्त सचिव अनिल सिंह ने तहरीर भेजकर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने कॉलेज संचालकों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार करके जालसाजी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, शासन के संयुक्त सचिव अनिल सिंह ने कोतवाली पुलिस को भेजी तहरीर में लिखा है कि 11 नवंबर 2021 को राज स्कूल आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज की मान्यता बहाल किए जाने का शासनादेश सार्वजनिक किया गया था. इसी आधार पर विद्यार्थियों का प्रवेश भी लिया गया. यह मामला सामने आया तो शासन स्तर से जांच कराई गई. जांच में पता चला कि शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से जारी शासनादेश फर्जी है.