उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: छात्रों ने फीस माफ करने को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन - समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष राम नगीना साहनी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मंगलवार को फीस माफ करने की मांग को लेकर सपा जिलाध्यक्ष और छात्रों ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. सपा छात्रों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, जिसके कारण छात्र फीस देने में असमर्थ हैं. ऐसे में छात्रों की फीस माफी करते हुए, उन्हें अगली कक्षा में बिना किसी शुल्क के भेजा जाए.

sp students demands for waiver of students fees
छात्रों की फीस माफी के लिए मांग

By

Published : Jun 16, 2020, 4:16 PM IST

गोरखपुर:समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम नगीना साहनी और छात्रों ने फीस माफी करने के लिए मांग की है. इस दौरान सभा के जिलाध्यक्ष रबीश दुबे ने कार्यकर्ताओं के साथ पोस्ट कार्ड के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को फीस माफी करने और छात्रों को अगली कक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए ज्ञापन भेजा.

छात्रों की फीस माफी के लिए मांग
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इस दौरान देश में लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं. लोगों के सामने दो वक्त की रोटी की समस्या आ गई है. ऐसे में छात्रों के भविष्य को देखते हुए लगातार यह मांग चलती आ रही है कि छात्रों की फीस माफ की जाए.

छात्रों को अगली कक्षा में बिना किसी शुल्क लिए उत्तीर्ण किया जाए. इसी दिशा में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम नगीना सहानी और समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष रबीश दुबे ने गोलघर के पोस्ट ऑफिस पहुंचे. छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि लॉकडाउन के बाद देश के लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. ऐसे में छात्रों की फीस माफी करते हुए उन्हें अगली कक्षा में बिना किसी शुल्क लिए भेजें.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस दिशा में सरकार को ठोस कदम उठाते हुए तत्काल इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए. छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए ज्ञापन पत्र दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि यह मांग नहीं मानी जाती है, तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details