गोरखपुर:वैश्विक महामारी कोरोना के चलते स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. स्कूलों के बंद होने के बावजूद पूरी फीस जमा करने का दबाव बनाने वाले स्कूलों के विरोध में अभिभावकों ने अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है. जिले में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने घरों के बाहर ‘नो स्कूल-नो फीस’ का पोस्टर चस्पा कर अनोखा विरोध दर्ज कराया. कई स्कूलों ने पिछले और अगले तीन महीने की फीस भी एक साथ जमा करा ली है. यही वजह है कि अभिभावकों को विरोध जताने का अनोखा तरीका अख्तियार करना पड़ा है.
अभिभावकों का अनोखा प्रदर्शन
एक तरफ जहां पूरा देश वैश्विक महामारी से परेशान है. तो वहीं स्कूल बंद होने के बावजूद ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर फीस जमा करने के स्कूल प्रबंधन के दबाव के आगे अभिभावक परेशान हो गए हैं. यही वजह है कि शहर के बेतियाहाता मोहल्ले के रहने वाले अभिभावकों ने स्कूल का विरोध जताने का नायाब तरीका ढूंढ निकाला है. प्रशासन से लेकर बेसिक और माध्यमिक शिक्षा अधिकारियों ने भी जब फीस जमा करने का दबाव बनाया, तो अभिभावकों को दूसरा कोई रास्ता नहीं सूझा. उन्होंने अपने घरों के बाहर 'नो स्कूल-नो फीस’ के पोस्टर चस्पा कर दिए.
फीस जमा करने का दबाव बना रहे स्कूल
वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से बहुत से लोगों की नौकरी खतरे में पड़ गई है. कई ऐसे हैं, जिन्हें कई महीने से सैलरी नहीं मिल रही है. व्यापार भी ठप पड़े हैं. सारे कारोबार ठप पड़े हैं. यहां तक स्कूल कॉलेज भी बंद हैं. वहीं स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल से बार-बार फीस को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. लेकिन ऐसे वक्त में अभिभावक भी परेशान हैं कि जब कारोबार नहीं चल रहा तो वे फीस कहां से दे पाएंगे.